देश

बारिश से बेहाल बेंगलुुरु,अन्य राज्यों में भी भारी बारिश के आसार

इंडिया न्यूज,बेंगलुरु, (bengaluru suffering from rain) : बारिश के चलते कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोग बेहाल हो गए हैं । जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भी भर गया है। वहीं मौसम विभाग ने बेंगलुरु सहित अन्य राज्यों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की हैं । आपका बता दें कि बेंगलुरु शहर के निचले इलाकों में लोगों की मदद के लिए बोट चलाई जा रही है।

लोग ऑफिस में जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा ले रहें हैं । वहीं बारिश के चलते बेंगलुरु में एक दर्दनाक हादसा भी हो गया हैं जिसकी वजह से एक 23 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत हो गई हैं । ये हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे व्हाइटफील्ड इलाके में हुआ है। जहां पर बारिश के कारण इलाके में पानी भरा हुआ था। मृतका की पहचान अखिला नाम से हुई हैं ।

ऑफिस से लौटते हुआ हादसा

अखिला के साथ हादसा उस वक्त हुआ जब अपनी स्कूटी चलाकर ऑफिस से घर लौट रही थी। इसी दौरान अखिला की स्कूटी फिसल गई और वो गिर गई। अखिला ने सहारे के लिए खंभे को पकड़ा, लेकिन उसे करंट लग गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

कई राज्यों में औसत से भी कम हो रही बारिश

मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है, कुछ राज्यों में औसत से भी कम बारिश हुई है। दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार हो रही बरसात की वजह से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।

देशभर में 3 चक्रवाती सिस्टम हैं सक्रिय

मौसम विभाग की मानें तो इस समय देशभर में 3 चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है और समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ बढ़ रही है। इसके प्रभाव के कारण की दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में आज भी भारी बारिश के आसार है। इसके साथ झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली की बात करें तो यहां आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। यूपी में भी आज यानी मंगलवार को मौसम साफ रहेगा।

तमिलनाडु सहित कई राज्यों में तीन दिनों तक बारिश के अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में भी अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान है। जबकि तेलंगाना तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक व केरल में अगले चार दिन भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है। वहीं आईएमडी ने आंध्र प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर 9 सितंबर तक गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देश में यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। ओडिशा के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में भी आज भारी बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है। विभाग के अनुसार, आज लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार में बारिश होगी। छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, कर्नाटक आदि में बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी तेज बारिश हो सकती है।

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

दिल्ली में मंगलवार को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बरसात होने के आसार नहीं है। सोमवार की ही तरह तेज धूप और उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है । राजधानी का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान रह सकता क्रमश: 37 व 27 डिग्री सेल्सियस। वहीं मौसम विभाग ने 7 और 8 सितंबर को दिल्ली में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। जबकि 9 और 10 सितंबर को गरज के साथ बारिश का अनुमान है।

यूपी में आज मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी बारिश की संभावना नहीं है और मौसम आज साफ रहेगा। आईएमडी ने यूपी के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 9 और 10 सितंबर को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। इसी के साथ बता दें कि आज राजधानी लखनऊ में तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।

बिहार में 7 व 8 सितंबर को होगी बरसात

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आज भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले दो दिन यानी 7 और 8 सितंबर को राज्य में कई हिस्सों में छिट-पुट बारिश की संभावना है। हालांकि बिहार के कई जिलों में इस समय बाढ़ जैसे हालात हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

राजस्थान में आज मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 6 सितंबर से 9 सितंबर तक राज्य के 13 जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के बारां, बूंदी झालावाड़ और कोटा में बारिश के साथ बिजली भी गिरने की आशंका है।

ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Vishal Kaushik

Recent Posts

कहासुनी के बाद तेज गति से दर्जनभर लोगों पर चढ़ा दी गाड़ी, 3 की मौके पर मौत

India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…

39 minutes ago

इस बार भी कर्तव्य पथ पर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, रक्षा मंत्रालय ने दी सफाई

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…

2 hours ago

UP News: शरारती तत्वों ने मंदिर के चबूतरे पर फोड़ा अंडा, पुलिस को ‘शरारती’ की सरगर्मी से तलाश

India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…

2 hours ago

महिला और अति पिछड़ा वोटरों को साधने की कोशिश,अब JDU बताएगी CM का काम

India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…

3 hours ago

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कही ये बड़ी बात, अमित शाह पर निशाना साधा

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…

3 hours ago

हिमाचल प्रदेश में भीषण ठंड का अटैक, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…

4 hours ago