इंडिया न्यूज,बेंगलुरु, (bengaluru suffering from rain) : बारिश के चलते कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोग बेहाल हो गए हैं । जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भी भर गया है। वहीं मौसम विभाग ने बेंगलुरु सहित अन्य राज्यों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की हैं । आपका बता दें कि बेंगलुरु शहर के निचले इलाकों में लोगों की मदद के लिए बोट चलाई जा रही है।
लोग ऑफिस में जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा ले रहें हैं । वहीं बारिश के चलते बेंगलुरु में एक दर्दनाक हादसा भी हो गया हैं जिसकी वजह से एक 23 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत हो गई हैं । ये हादसा सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे व्हाइटफील्ड इलाके में हुआ है। जहां पर बारिश के कारण इलाके में पानी भरा हुआ था। मृतका की पहचान अखिला नाम से हुई हैं ।
अखिला के साथ हादसा उस वक्त हुआ जब अपनी स्कूटी चलाकर ऑफिस से घर लौट रही थी। इसी दौरान अखिला की स्कूटी फिसल गई और वो गिर गई। अखिला ने सहारे के लिए खंभे को पकड़ा, लेकिन उसे करंट लग गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है, कुछ राज्यों में औसत से भी कम बारिश हुई है। दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार हो रही बरसात की वजह से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग की मानें तो इस समय देशभर में 3 चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है और समुद्र तल पर मानसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ बढ़ रही है। इसके प्रभाव के कारण की दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में आज भी भारी बारिश के आसार है। इसके साथ झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली की बात करें तो यहां आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। यूपी में भी आज यानी मंगलवार को मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में भी अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान है। जबकि तेलंगाना तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक व केरल में अगले चार दिन भारी बरसात होने की संभावना जताई गई है। वहीं आईएमडी ने आंध्र प्रदेश में भी अलग-अलग स्थानों पर 9 सितंबर तक गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। ओडिशा के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में भी आज भारी बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है। विभाग के अनुसार, आज लक्षद्वीप, केरल, अंडमान और निकोबार में बारिश होगी। छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, कर्नाटक आदि में बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी तेज बारिश हो सकती है।
दिल्ली में मंगलवार को भी आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बरसात होने के आसार नहीं है। सोमवार की ही तरह तेज धूप और उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है । राजधानी का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान रह सकता क्रमश: 37 व 27 डिग्री सेल्सियस। वहीं मौसम विभाग ने 7 और 8 सितंबर को दिल्ली में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। जबकि 9 और 10 सितंबर को गरज के साथ बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज यूपी बारिश की संभावना नहीं है और मौसम आज साफ रहेगा। आईएमडी ने यूपी के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 9 और 10 सितंबर को गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। इसी के साथ बता दें कि आज राजधानी लखनऊ में तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आज भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले दो दिन यानी 7 और 8 सितंबर को राज्य में कई हिस्सों में छिट-पुट बारिश की संभावना है। हालांकि बिहार के कई जिलों में इस समय बाढ़ जैसे हालात हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 6 सितंबर से 9 सितंबर तक राज्य के 13 जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के बारां, बूंदी झालावाड़ और कोटा में बारिश के साथ बिजली भी गिरने की आशंका है।
ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…
PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…
India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…
Jharkhand BJP: झारखंड भाजपा को एक सोशल मीडिया पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है,…