India News (इंडिया न्यूज), Bhajan Lal government: भजनलाल सरकार पिछले पांच साल के भीतर राजस्थान में हुई भर्तियों की सभी डिग्रियों और प्रमाण पत्रों की जांच कराएगी। फर्जी डिग्री और फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए नौकरी पाने का रैकेट सामने आने के बाद भजनलाल सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में पिछले पांच साल में राजस्थान में नौकरी पाने के लिए आए करीब 3 लाख आवेदनों की फिर से जांच की जाएगी। राजस्थान में PTI से लेकर सब इंस्पेक्टर परीक्षा तक में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने के मामले सामने आ चुके हैं।
3 लाख आवेदनों की फिर से होगी जांच
बता दें कि, राजस्थान में पेपर लीक के आरोपों के बाद फर्जी डिग्रियों के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान में PTI भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जब सफल अभ्यर्थियों की डिग्रियों का सत्यापन किया तो पता चला कि 80 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों की डिग्रियां फर्जी हैं, जिनमें से 60 तो सिर्फ चूरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी की थीं। इसके बाद जब राजस्थान एसओजी ने छापेमारी की तो पता चला कि सात लोगों के स्टाफ वाली इस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियों का खेल चल रहा था।
यह यूनिवर्सिटी अब तक 43 हजार डिग्रियां बांट चुकी है। इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर और दक्षिणी राज्यों से भी बड़ी संख्या में राजस्थान के विद्यार्थी डिग्री लेकर आ रहे हैं।
Delhi Metro Fight Video Viral: दो सज्जनों को आया ऐसा गुस्सा, बैरीकेडिंग के आर-पार से होने लगी मारपीट