India News (इंडिया न्यूज), Bhandara Ordinance factory Blast : महाराष्ट्र के भंडारा में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, कई अन्य कर्मचारियों के हताहत होने की खबर सामने आई है। फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है। खबरों के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इलाके के लोग इससे दहल गए। विस्फोट होने के बाद पुलिस के अलावा राहत एवं बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
दो की बचाई गई जान
बता दें कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भंडारा के जवाहरनगर में स्थित है। जिले के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री की छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। हादसे के समय मौके पर 12 लोग थे, जिसमें से दो को बचाया गया है। कई एम्बुलेंस और अग्निशमन दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, पुलिस अधिकारी, भूमि राजस्व अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुँच गए हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को भी तैनात किया गया है।
14 कर्मचारी फैक्ट्री में थे उस वक्त मौजूद
खबरों के मुताबिक धमाका शुक्रवार (24 जनवरी) की सुबह 10:30 से 10:45 के बीच हुई। उस समय फैक्ट्री में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे। पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. वहीं, चार से पांच लोगों को गंभीर जख्मी अवस्था में बाहर निकाला गया है। मौके पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों के अलावा, फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि भारतीय आयुध फैक्ट्री भारत की एक इंडस्ट्री है, जो रक्षा मंत्रालय के लिए काम करती है। यहां रक्षा में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान बनाए जाते हैं। ऑर्डिनेंस विभाग का मुख्यालय कोलकाता में है।
हादसे को लेकर राजनीति शुरू
वहीं इस हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। आयुध फैक्ट्री विस्फोट को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, “यह मोदी सरकार की विफलता है। फिलहाल विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, टीडीएस प्रणाली को खत्म करने की भाजपा नेता की याचिका खारिज