India News (इंडिया न्यूज़), Bhanvi Singh: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने सोशल मीडिया पर ऐसा संदेश दिया है कि यूपी की सियासत गर्म हो गई है। राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने गुरुवार (18 जुलाई) को एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही राजनीति के मैदान में उतर सकती हैं। वहीं रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह ने शादी के 28 साल बाद तलाक ले लिया है।
बता दें कि, राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने एक्स पर लिखा कि कभी कभी सोचती हूँ जब रियासत, राजघरानों से संबंधित महिलाओं को अपने सम्मान, गरिमा की रक्षा के लिए इतना संघर्ष करना पड़ता है। सरकार से याचना करनी पड़ती है और एक आईओ भी किसी की शह पर धमकी भरी भाषा में बात कर सकता है तो आम महिलाओं के साथ क्या होता होगा? उन्होंने आगे लिखा कि अपनी व्यक्तिगत लड़ाई मैं ज़रूर लड़ूँगी, लेकिन महिला हितों के लिए बड़ी लड़ाई का भी संकल्प लेकर जल्द मैदान में उतरूँगी।उचित समय का इंतज़ार कीजिए।
बता दें कि कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का केस चल रहा है। इसके अलावा भानवी ने राजा भैया के करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल के खिलाफ भी उनकी कंपनी पर अवैध कब्जा करने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले पर राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं तलाक मामले में भानवी सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा कि उसने राजा भैया के अवैध संबंध और प्रताड़ना का लगातार विरोध किया। इसके साथ ही भानवी सिंह ने कोर्ट को बताया कि इस विरोध के चलते राजा भैया ने पहले उसके साथ मारपीट की, धमकी दी और फिर तलाक का केस दर्ज करा दिया।
UPSC की एफआईआर के बाद चिढ़ी हुई दिखीं Pooja Khedkar, पहली बार कही ऐसी बात
Shalini Passi Beauty Tips: माधुरी से लेकर मलाइका तक इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अदाकाराएं…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Ballia News: यूपी के अलीगढ़ से प्रेम की अबीजोगरीब कहानी सामने आई…
India News (इंडिया न्यूज), Encounter in Patna: पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र में पुलिस और डकैतों…
Damage Liver: गलत खान-पान और बिगड़ती जीवनशैली का असर भी लिवर की सेहत पर पड़ता…