Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर दो दिनों का ब्रेक लगा है। इस ब्रेक में राहुल गांधी दिल्ली पहुंचे हैं। दो दिनों के ब्रेक के बाद यात्रा फिर से पश्चिम बंगाल में शुरू होगी। यात्रा के रोकने के पीछे का कारण गणतंत्र दिवास बताया जा रहा है।
बंगाल से बिहार तक
यात्रा 28 जनवरी से दोबारा शुरु होगी। यह यात्रा 28 जनवरी को दार्जिलिंग के जिलों से होते हुए 29 जनवरी को बिहार में इंटर करेगी। जिसके बाद 31 जनवरी को मालदा से होते हुए बंगाल में फिर से प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से गुजरेगी। यात्रा के पहुंचने से पहले बिहार की राजनीति में भी काफी हलचल देखने को मिल रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेवर बदले नजर आ रहे हैं।
सीएम बनर्जी का ऐलान
वहीं इससे पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी गठबंधन में शामिल ना होने का ऐलान किया था। उन्होंने 24 जनवरी को घोषणा की थी कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले राज्य की सभी 42 सीटों पर लड़ेगी। वहीं यात्रा को लेकर टीएमसी ने कहा कि उन्हें किसी बात की कोई जानकारी नहीं है।
Also Read:
- MP News: सरदार पटेल की मूर्ति लगाने पर ट्रैक्टर से रौंदा, अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर जोर
- Lok Sabha Elections: ‘….तो सब मोदी को चुनते हैं’, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का नया कैंपेन लॉन्च