Bharat Jodo Yatra: भाजपा और कांग्रेस की जुबानी जंग दिन व दिन लगातार बढ़ती जा रही है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की तभी से लगातार बयानवाजी जारी है। कपड़ो को लकर चल रही दोनों पार्टियों की लड़ाई अब और भी तेज होती जा रही है। जिसके चलते कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा काफी चर्चा में बनी हुई है। कभी राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर बहस छिड़ रही है तो कभी RSS की जली हुई ड्रेस की तस्वीर शेयर की जाती है। ऐसे में अब ये मुद्दा और भी गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक बयान सामने आया है। जिस पर भाजपा-कांग्रेस की जुबानी जंग और तेज हो गई है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेंगलुरु में जन स्पंदन कार्यक्रम में राहुल गांधी पर राजद्रोह का आरोप लगाते हुए कहा कि “आज मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि आप कहते हैं, भारत को जोड़ने के लिए आप यात्रा कर रहे हैं। अरे, मगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते, स्वामी विवेकानंद जी को प्रमाण करके तो जाते, लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं।”
स्मृति ईरानी के इस आरोप के बाद कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के विवेकानंद मेमोरियल जाने का वीडियो जारी करते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता और राज्यसभा के सदस्य जयराम रमेश ने स्मृति ईरानी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते बीजेपी और उसके नेताओं को झूठ की फैक्ट्री कहा। उन्होंने कहा कि “भाजपा झूठ फैलाने में विश्वास करती है. अगर स्मृति ईरानी को चीजों को अधिक स्पष्टता से देखने में मदद करने के लिए एक नए चश्मे की जरूरत है, तो हम उन्हें वह दे सकते हैं।
जयराम नरेश ने कहा कि “भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भाजपा की तरफ से झूठे और बेबुनियाद बयान लगातार सामने आ रहे हैं। जिससे यह साफ हो गया है कि भाजपा परेशान है। वह इस पदयात्रा को लेकर जनता के रिस्पॉन्स को देख रही है। यात्रा को लेकर उन वरिष्ठ नेताओं, कैबिनेट मंत्री की ओर से टिप्पणी की जा रही हैं, जो खुद घोटाले में फंसे हुए हैं। टीशर्ट को लेकर टिप्पणियां की जा रही हैं। जिस स्तर पर गृह मंत्री और उनके सहयोगी कैबिनेट मंत्री गिरे हुए हैं, मैं उस स्तर तक नहीं गिरूंगा।” उन्होंने कहा कि “मैं टी-शर्ट, अंडरवियर के बारे में बात नहीं करना चाहता। अगर वे कंटेनर, जूते या टी-शर्ट के बारे में मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो यह दर्शाता है कि वे डरे हुए हैं और कुछ भी कह सकते हैं।”
वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस पर कहा कि “जिस प्रकार से राहुल गांधी भारत जोड़ों के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, उसका खुलासा बीजेपी ने किया है। कांग्रेस पार्टी ने विवादित ट्वीट किया है। आप सभी जानते हैं कि इनकी भारत जोड़ों यात्रा अभी केरल में है, संघ के कितने कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है और होती रही है। इस तस्वीर के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने संदेश भेजा है वहां के आतंकवादियों को. ये भारत जोड़ो है? ये आग लगाओ यात्रा है। कांग्रेस पार्टी ने पहली बार नहीं किया इस तरह का ट्वीट, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने भाषण दिया है कि पूरे भारत में कैरोसीन छिड़का है, बस एक माचिस की जरूरत है, पुरे हिन्दुस्तान में आग लग जाएगी।”
बीजेपी और कांग्रेस की इस जुबानी जंग के बीच स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए यह बयान सामने आ गया है। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। स्मृति ईरानी के इस बयान के बाद कांग्रेस नेताओं को एक और मौका मिल गया है यह बोलने का कि भाजपा नेता प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने इस बार गलत ट्रैक पकड़ लिया है।
Also Read: मध्यप्रदेश: विधानसभा में पोषण आहार घोटाला पर हंगामा, सीएम शिवराज ने दिया अपना जवाब
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…