इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Bharat PE Company Success Story: शार्क टैंक इंडिया रियलटी शो इन दिनों काफी लोकप्रिय हो गया है, जो अमेरिकी रियलिटी शो शार्क टैंक अमेरिका का एक रूपांतरण है। रियलटी शो शॉर्क टैंक में हाजिर जवाबी करने वाले अशनीर ग्रोवर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बता दें कि (bharat pe founder) अशनीर ग्रोवर ‘भारत पे’ (Bharat Pe) कंपनी में को-फाउंडर रहे और उन्हें उसी कंपनी से एक मार्च (2022) को इस्तीफा देना पड़ा है।
वहीं दो मार्च को कंपनी बोर्ड ने Ashneer Grover को सभी पदों से निकाल दिया। आइये आज इस लेख के जरिए जानते हैं कि देश की टॉप फिनटेक कंपनी भारत पे ऐप और उसके को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की स्टोरी क्या है। ‘भारत पे ऐप’ कंपनी कब शुरू हुई। आखिर क्यों अशनीर ग्रोवर को कंपनी से इस्तीफा देना पड़ा है।
(bharat pe company details) बताया जाता है कि 2017 में पीसी ज्वैलर्स लिमिटेड कंपनी में बिजनेस हेड के रूप में काम करने वाले अशनीर की मुलाकात शाश्वत नकरानी और भाविक कोलाडिया से हुई। इस मुलाकात में शाश्वत ने आनलाइन ट्रांजेक्शन को लेकर एक ऐप बनाने का मशवरा अशनीर ग्रोवर के साथ साझा किया। अमेरिकन एक्सप्रेस, ग्रोफर्स समेत कई कंपनियों में टॉप पोस्ट पर काम कर चुके अशनीर को यह आइडिया काफी पसंद आया। शाश्वत नकरानी को टेक्निकल मामलों की जानकारी थी, जबकि अशनीर ने कंपनी को रजिस्टर कराने से लेकर उसकी मार्केटिंग और बिजनेस को संभाला। (BharatPe Co-Founder Ashneer Grover, Shashvat Nakraniand Bhavik Koladia) आखिरकार तीनों दोस्तों ने मिलकर 2018 में ‘भारत पे’ कंपनी को शुरू करने का फैसला लिया।
जून 2018 में शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही भारत पे ऐप को एक हजार से ज्यादा लोग इस्तेमाल करने लगे। फिर देखते ही देखते इस ऐप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या लाखों में हो गई है। गूगल प्ले स्टोर से भारत पे को डाउनलोड करने वालों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा है। यही नहीं आॅनलाइन पैसा ट्रांजेक्शन करने और लोन देने वाली इस कंपनी का फरवरी 2022 में वैल्यूएशन 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है। कोरोना काल के दौरान भारत पे ऐप के यूजर्स और कंपनी की कमाई में तेजी से वृद्धि हुई। (Bharat PE Company Success Story)
READ ALSO: Russia Ukraine War vs United Nations : क्या रूस से वीटो पावर छीनकर सुरक्षा परिषद से किया जाएगा बाहर?
bharat pe share price: भारत पे कंपनी के पिछले फंड के अनुसार, उनकी हिस्सेदारी 9.5 फीसदी यानी 1,800-1,900 करोड़ रुपए थी। अब ग्रोवर ने कहा है कि वह भारत पे में अपने पूरे शेयर को बेचने का प्लान कर रहे हैं। इस्तीफा देते हुए अशनीर ग्रोवर ने त्यागपत्र में इस बात का जिक्र किया है कि इस समय भी वे कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं।
भारत में पेटीएम और फोन पे जैसी कंपनियों के बीच ‘भारत पे ऐप’ के सफल होने की वजह यह है कि कंपनी ने इन कंपनियों से हटकर अपनी बिजनेस स्ट्रैटजी बनाई है। और साथ ही भारत पे कंपनी ने बिजनेस से शुरू करने के लिए कुछ पॉइंट पर जोर दिया। जैसे यूपीआई क्यूआर कोड के जरिए ग्राहक दुकानदार को पैसा पेमेंट कर सकते हैं। भारत पे के एक ही क्यूआर कोड से कई सारे पेमेंट कर सकते हैं। दुकानदार भारत पे ऐप के जरिए फ्री में पेमेंट एक्सेप्ट कर सकता है। भारत पे ऐप के जरिए लोगों को लोन भी दिया जाने लगा है।
अशनीर ग्रोवर समेत उनके दोनों दोस्तों की सूझबूझ का परिणाम यह हुआ कि इस ऐप से एक करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ गए। आपको बता दें कि अभी हर दिन 50 लाख से ज्यादा का ट्रांजेक्शन इस ऐप के जरिए हो रहा है। यही नहीं कंपनी ने दुकानदारों के बिजनेस के आधार पर उन्हें कर्ज देना शुरू किया। दिसंबर 2021 तक कंपनी ने तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दुकानदारों और बिजनेसमैन को कर्ज दिए हैं।
Bharat PE Company Success Story
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…