अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाली भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया आज (3 दिसंबर) को अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मना रहे हैं दोनों टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं, जो बेहद मजाकिया और क्यूट हैं आज अपनी शादी के पांच साल पूरे होने के मौके पर भारती ने बेटे लक्ष्य के साथ पति हर्ष के लिए एक फनी वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भारती हर्ष को नींद से जागने के लिए कह रही हैं।
भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे गोला के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में भारती कह रही हैं, ‘हैप्पी एनिवर्सरी हर्ष गोले की तरफ से गोले के मम्मी-पापा को हैप्पी एनिवर्सरी। हर्ष उठ जा, आज 3 दिसंबर है आज ही के दिन हमारी शादी हुई थी आज का दिन हमारे साथ बिताना, हमको घुमाने लेकर जाना और शॉपिंग कराना पूरा दिन हमारे साथ बिताना।
इसके आगे भारती कहती हैं कि मैं अपने ही घर में वीडियो बना रही हूं। हर्ष सो रहा है, क्या पता शायद वॉशरूम के लिए उठे और ये वीडियो देख कर प्यार आ जाए और फिर वो बाहर आ जाए। इतने ही गोला उबासी लेने लगता है, तो भारती कहती हैं, ‘बच्चा तो उबासी मारने लग गया, हैप्पी एनिवर्सरी हर्ष पापा उठ जाओ।’ इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने लिखा, ‘दोस्तों ये मैसेज सिर्फ हर्ष के लिए है क्या हर्ष ये सब कर पाएगा कमेंट करके बताओ।’ भारती का ये फनी अंदाज फैंस को भी पसंद आ रहा है।
Facts About Ravan: शूर्पणखा ने यह पूरा प्रपंच केवल अपने पति की मौत का बदला…
Symptoms of Kidney Disease: किडनी आपके शरीर से गंदगी निकालने जैसे बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य…
India News (इंडिया न्यूज),Indore Crime News: इंदौर के खजराना क्षेत्र में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी…
Priyanka Defend Rahul Gandhi: वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Protest: संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई…