इंडिया न्यूज़ डेस्क

भोजपुरी सिनेमा की लोक्रप्रिय एक्ट्रेस रानी चटर्जी(Rani Chatterjee) ने क्रॉप टॉप के साथ शॉर्ट्स पहने हुए कई फोटोज इंटरनेट पर साझा की हैं। रानी चटर्जी(Rani Chatterjee) की अदाओं पर हरकोई फिदा हो गया है। इन पिक्स में उनके लुक से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप।

Rani Chatterjee ने सोशल मीडिया पर दिखाए जलवे

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी(Rani Chatterjee) सोशल मीडिया पर अपने जलवे दिखाते रहती हैं। एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक कलर की शॉर्ट्स में कहर ढा रही हैं। एक्ट्रेस की ये सभी फोटोज इंटरनेट की दुनिया में बड़ी तेजी से पसंद की जा रही हैं। रानी चटर्जी की अदाओं पर हरकोई फिदा हो गया है। एक्ट्रेस को इस लुक में देखने के बाद फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Also Read:Bhojpuri New Song of Ritesh Pandey : सामने तू रहा हमरे हर घड़ी या सॉन्ग रिलीज हो गया है जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पोंस मिल रहा है

वाइन पीते हुए करवाई सेक्सी क्लिक

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपने हाथ से जाम पीती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के हाथ में वाइन का ग्लास दिख रहा है। रानी चटर्जी(Rani Chatterjee) ने एक के बाद एक बोल्ड और स्टाइलिश पोज दिए हैं। इन पिक्स में उनके लुक से नजरें नहीं हटा पाएंगे आप।

Also Read: Hot photos of Malaika Arora : हुस्न की मल्लिका की बिकिनी फोटोज वॉयरल, फिगर देख आहें भर रहे फैंस

OTT की ‘मस्तराम’ सीरीज से चर्चा में आईं Rani Chatterjee

Rani-Chatterjee AT Mastram

रानी चटर्जी(Rani Chatterjee) ने ‘मस्तराम’ सीरीज में कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जिसके बाद वो काफी चर्चा में रही थीं। रानी चटर्जी(Rani Chatterjee) के फैंस उन्हें बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं। हरकोई एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहा है।

Also Read: Zareen Khan Spotted Outside Yoga Studio

Connect With Us : Twitter | Facebook