India News (इंडिया न्यूज), Bhopal: भोपाल सेंट्रल जेल से हमीदिया अस्पताल में जांच के लिए लाई गई 24 वर्षीय विचाराधीन गर्भवती महिला कैदी शनिवार (22 जून) को फरार हो गई। महिला कैदी की पहचान विदिशा जिले के कुरवाई इलाके की रहने वाली सलेहा कुरैशी (24) के रूप में हुई है। वह अपने प्रेमी की हत्या के मामले में जेल में बंद थी। गर्भवती होने के बाद उसे 27 अप्रैल को विदिशा जिला जेल से भोपाल सेंट्रल जेल लाया गया था।
भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने समाचार एजेंसी एएनआई को फोन पर बताया कि गर्भवती होने के बाद इस साल 27 अप्रैल को विचाराधीन गर्भवती महिला कैदी को विदिशा जेल से भोपाल सेंट्रल जेल लाया गया था। आज उसे जांच के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से वह जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गई। उन्होंने कहा कि महिला कैदी पर अपने प्रेमी की हत्या का आरोप है। हमने कोहेफिजा पुलिस स्टेशन को मामले की जानकारी दे दी है। कोहेफिजा पुलिस और सेंट्रल जेल के अधिकारी महिला कैदी की तलाश कर रहे हैं।
Telangana: तेलंगाना में आदिवासी महिला पर अत्याचार, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार -IndiaNews
इससे पहले, इसी साल फरवरी में हमीदिया अस्पताल में भर्ती एक सेंट्रल जेल का विचाराधीन कैदी भाग गया था। कैदी की पहचान अजय गौर के रूप में हुई थी और वह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307, 506, 323 और 324 के तहत दर्ज एक मामले के सिलसिले में जेल में था। अधिकारी ने तब कहा कि वह हर्निया की बीमारी के इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती था और सर्जरी के बाद वह भाग गया।
South Korea:दक्षिण कोरिया ने अपनी कड़ी सुरक्षा वाली सीमा के पास 76 ट्रैकिंग डिवाइस लगाए…
India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में ड्यूटी…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi News: दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित फ्लाईओवर के बीचों-बीच बिजली…
India News (इंडिया न्यूज),Google Search:'Google से पूछ भाई...', कोई भी जानकारी चाहिए हमें तुरंत गूगल…
India News (इंडिया न्यूज),Sambhal Radha Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश का संभल जिला इन दिनों…
India News (इंडिया न्यूज) Deoli-uniyara slapping incident: देशभर में चर्चित हुए टोंक जिले के देवली-उनियारा…