India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के बाद मिस्र के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में बिताए 3 दिनों के बाद अपने साथ कई अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं। इन्हीं यादों में से एक है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को शुक्रवार, 23 जून को एक स्पेशल AI टी-शर्ट गिफ्ट की है। पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस खास गिफ्ट की तस्वीर शेयर की है।

बाइडन ने पीएम मोदी को गिफ्ट की स्पेशल टी-शर्ट

दरअसल, इंडियन और अमेरिकी कंपनियों के CEO के साथ बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक स्पेशल टी-शर्ट गिफ्ट की है। इस टी-शर्ट पर जिस पर ‘एआई भविष्य है’ लिखा है। बता दें कि इस बैठक में कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी। जिनमें एप्पल के सीईओ टिम कुक, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जब पीएम मोदी को ये स्पेशल टी-शर्ट गिफ्ट की तो इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया।

पीएम मोदी ने साझा की तस्वीर

इस गिफ्ट की तस्वीर सबके साथ शेयर करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “फ्यूचर एआई का है, चाहे वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या अमेरिका-भारत! जब हम एक साथ मिलकर काम करते हैं तो इससे हमारे राष्ट्र मजबूत होते हैं। साथ ही पूरे प्लेनेट को फायदा पहुंचता है।”

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ लंच के बाद कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ शुक्रवार को स्टेट डिपार्टमेंट के लंच में भी भाग लिया। इस दौरान कई भारतीय क्लासिक व्यंजनों का उन्होंने स्वाद लिया। पीएम मोदी ने इसके बाद कहा, “इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। भारत-अमेरिका संबंधों की मधुर धुन हमारे लोगों के बीच संबंधों से बनी है।”

Also Read: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन पर बड़ा संकट, भरोसेमंद वैगनर आर्मी ने की बगावत, मॉस्को पर उतरे टैंक