India News (इंडिया न्यूज),UP:यूपी के शाहजहांपुर में एक मंदिर की रेलिंग टूटकर नीचे गिरने से हादसा हो गया। एकादशी पर बरेली मोड़ स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जहां श्री श्याम मंदिर की रेलिंग टूटने से करीब 12 फीट की ऊंचाई से गिरकर आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। एकादशी पर श्री खाटू श्याम मंदिर में श्याम जन्म उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा था। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी कि फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे समेत बाकी सड़कों पर जाम लग गया।
इस दौरान दूसरी मंजिल पर मंदिर के अंदर जाने के लिए उमड़ी भीड़ के कारण मंदिर की सीमेंटेड रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई। बताया जा रहा है कि रेलिंग टूटने से नीचे गिरने वाले श्रद्धालुओं में महिलाएं, पुरुष के साथ-साथ ज्यादातर बच्चे भी शामिल थे। मंदिर परिसर में मची भगदड़ रेलिंग टूटने और श्रद्धालुओं के घायल होने से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं। कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है। मंदिर परिसर में हुए हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
श्री श्याम मंदिर में उमड़ी भीड़ के कारण लगे जाम को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया, तब जाकर यातायात शुरू हुआ। लेकिन सवाल यह है कि इतने बड़े कार्यक्रम के आयोजन से पहले मंदिर समिति ने किसी प्रकार की अनुमति क्यों नहीं ली। अनुमति तो दूर की बात, मंदिर समिति ने इस कार्यक्रम के आयोजन की सूचना भी पुलिस को नहीं दी, जिसके कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी और कार्यक्रम में हादसा भी हो गया।
India News (इंडिया न्यूज), Protest Against Doctors: मध्य प्रदेश के दमोह के हटा सिविल अस्पताल…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar AQI: बिहार के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर लगातार…
Skin Care: आजकल लड़का हो या लड़की, हर कोई अच्छी त्वचा चाहता है। ऐसे में…
वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस में आग लगी हुई है, इसके बाद…
India News UP(इंडिया न्यूज),UPPSC Protest: यूपी स्थित प्रयागराज में यूपी लोकसेवा आयोग के विरोध में…
India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप पूरे जोश में…