Jammu-Kashmir News: जम्मू और कश्मीर में आतंक के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है। अनंतनाग के पहलगाम में प्रशासन ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर आमिर खान के घर पर बुलडोजर चलाया है। बता दें कि इस घर को सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था।
आपको बता दें कि अधिकारियों के मुताबिक गुलाम नबी खान उर्फ आमिर खान के लिवर पहलगाम में स्थित घर की दीवार को गिरा दिया गया है। आतंकी संगठन का आमिर ऑपरेशनल कमांडर है। पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर यानि की PoK को 90 के दशक की शुरुआत में पार कर गया था और वहीं से काम करता है।
आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले जम्मू-कश्मीर में विकास और सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं और सुरक्षा ग्रिड के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की थी। इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए थे।
अमित शाह ने कही ये बात
अमित शाह ने बैठक के दौरान कहा था कि “आम आदमी की भलाई के लिए आतंकवादी-अलगाववादी अभियान को सहायता, बढ़ावा देने और बनाए रखने वाले तत्व से युक्त एक आतंक के एक सिस्टम को पूरी तरह से खत्म करने की जरूरत है”
Also Read: दिल्ली से गिरफ्तार हुआ जहरीली शराबकांड का मास्टरमाइंड, छपरा में 80 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत