India News (इंडिया न्यूज), Waqf Bill: मानसून सत्र में मोदी सरकार ने संसद में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पेश किया था। जिसके बाद से इस विधेयक को लेकर दोनों सदनों में काफी हंगामा भी हुआ था। विपक्ष के विरोध को देखते हुए सरकार ने इस बिल को जेपीसी के पास भेजने का फैसला किया। पिछले कई दिनों से बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी कमेटी इस बिल को लेकर बैठकें कर रही है।
दूसरी बड़ी बैठक हुई
शुक्रवार को इस संबंध में दूसरी बड़ी बैठक हुई। बैठक में बिल को लेकर तीखी बहस हुई। कमेटी के कुछ सदस्यों ने कानून के कुछ प्रावधानों का विरोध किया। इसके बाद कुछ सदस्य बैठक से ही बाहर चले गए। बैठक में कई राज्यों के वक्फ बोर्ड भी शामिल हुए है।
Ambala की प्रथम महिला मेयर Shakti Rani Sharma BJP में हुईं शामिल, पार्टी ने किया जोरदार स्वागत
वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने क्या कहा
वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने यह कहा कि यह एक धर्म विशेष के अधिकार क्षेत्र का मामला है, जिसके वजह से सरकार को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और बीजेपी के सांसद दिलीप के बीच काफी बहस भी हुई।