दिल्ली नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद एक और झटका लगा है. कांग्रेस को इस चुनाव में कुल 9 वार्ड की सीटों पर जीत मिली थी. लेकिन इनसे में दो पार्षदों ने पाला बदल लिया है और आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इसमें एक बड़ा चेहरा अली मेहंदी भी शामिल हैं.
ये दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष रहे हैं. अली मेहंदी पूर्व कांग्रेस विधायक हसन अहमद के बेटे हैं. अली मेहंदी के अलावा मुस्तफाबाद से पार्षद सबिला बेगम और ब्रिजपुरी से पार्षद नाज़िया खातून ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में कांग्रेस के ये दोनों निगम पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इनके अलावा दो मंडल अध्यक्ष भी आप में शामिल हुए.