PM Narendra Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक एक रैली के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाने की तैयारी थी। हालांकि, इस साजिश को एनएसजी ने नाकाम कर दिया है।

नो फ्लाई जोन में पहुंचा ड्रोन

आपको बता दें कि कथित तौर पर अहमदाबाद जिले के बावला में सुरक्षा एजेंसियों को एक ड्रोन दिखाई दिया था। जहां पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी थी। जबकि पीएम मोदी की रैली के तहत सुरक्षा कारणों की वजह से इस क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित कर दिया गया था। एनएसजी ने जिसके बाद ड्रोन को मार गिराया। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय या फिर पुलिस की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

ड्रोन में नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज

सामने आई रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को इस ड्रोन में कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस बात को पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि इसे क्यों उड़ाया गया था। सूत्रों के अनुसार यह पूरी घटना गुरुवार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर हुई। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है।

Also Read: श्रद्धा हत्याकांड पर ओवैसी का बयान, कहा- लव जिहाद का नहीं है मामला