अग्निपथ भर्ती नियमों में किया गया बड़ा बदलाव, अब ये लोग भी कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली  (Big Update on Agneepath Scheme) अग्निपथ योजना का ऐलान केंद्र सरकार ने पीछले साल किया था। बता दें इस योजना का ऐलान तीनों सेनाओं मे जवानों की भर्ती के लिए किया गया था। ऐसे में इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आरही है। दरअसल सरकार ने अब इस योजना में बड़ा बदलाव किया है। बता दें अब इस योजना के लिए ITI- पॅालिटेक्निक पास आउट भी आवेदन कर सकेंगे।

  • सेना ने बढ़ाया एलिजिविलिटी क्राइटेरिया
  • इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
  • ये लोग कर सकते हैं आवेदन

सेना ने बढ़ाया एलिजिविलिटी क्राइटेरिया

अग्नीपथ पथ भर्ती प्रक्रिया में सेना ने भाग लेने के लिए एलिजिविलिटी क्राइटेरिया को बढ़ा दिया है। खास बात ये है कि अब इस प्रक्रिया में हिस्सा प्री स्किल्ड युवी भी ले सकते हैं। बदलाव के अनुसार ITI- पॅालिटेक्निक पास आउट छात्र टेक्निकल ब्रांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार का मानना है कि इससे प्री स्किल्ड युवावों को खास प्रोत्साहन मिलेगा

इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

जानकारी के अनुसार बीती 16 फरवरी से अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। अग्निपथ भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy।nic।in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन किया जा सकता है। बता दें ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 15 मार्च 2023 है जबकि चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी।

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

  • जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) (ऑल आर्म्स) के लिए कक्षा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं
  • अग्निवीर (टेक्निकल) (ऑल आर्म्‍स) के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • अग्निवीर क्‍लर्क (स्‍टोर कीपर) पदों के लिए न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं।
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए 8वीं-10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • अब नये बदलाव के आईटीआई-पॉलिटेक्न‍िक पास आउट युवा भी आवेदन कर सकेंगे।
  • इन प्रश‍िक्ष‍ित युवाओं को सेना की टेक्न‍िकल ब्रांच में आवेदन करना होगा। इनका प्रश‍िक्षण भी कम समय का होगा।

ये भी पढ़ें – Jaishankar Interview: चीन का नाम लेने से नहीं डरता, राहुल गांधी के बयान पर जयशंकर का पलटवार

Priyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

43 minutes ago