Kanjhawala Accident: राजधानी दिल्ली के कंझावला मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे सामने आ रहे हैं। इस बीच अब अंजलि की दोस्त निधि के अतीत से जुड़ी एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मृतका अंजलि की दोस्त निधि गांजे की सप्लाई किया करती थी।
पहले भी हो चुकी गिरफ्तार
आपको बता दें कि साल 2020 में निधि को अवैध तस्करी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान निधि के पास से करीब 10 किलो गांजा बरामद हुआ था। इसके साथ ही 15 दिसंबर 2020 को उसे 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली थी। 2022 में हुई गिरफ्तारी में निधि 9 दिन तक जेल में रही थी।
आगरा कैंट स्टेशन से हुई थी गिरफ्तार
जानकारी दे दें कि 2020 में अवैध गांजे की सप्लाई के मामले में निधि को आगरा कैंट स्टेशन से 6 दिसंबर 2020 को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था। जिस वक्त उसकी गिरफ्तारी हुई, वह तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लेकर दिल्ली की तरफ आ रही थी।
Also Read: चीन में खुद को जानबूझकर कोरोना संक्रमित कर रहे लोग, जानें क्या है इसकी वजह