India News (इंडिया न्यूज़), CoWIN Data Leak Row, नई दिल्ली: सरकारी वैक्सीनेशन पोर्टल कोविन (COWIN) से करोड़ों लोगों की निजी जानकारी यानी कि डेटा लीक का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार, 12 जून को इस खबर के सामने आने के बाद केंद्र सरकार पर कई विपक्षी दलों ने गंभीर आरोप लगाए। हालांकि, केंद्र की तरफ से इसे लेकर सफाई भी जारी की गई।
इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार, करोड़ों भारतीयों की टेलीग्राम बॉट के जरिए निजी जानकारी लीक करने वाले हैकर ने कहा कि डेटा निकालने के लिए उसने स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से चलाई जाने वाली कोविन प्लेटफॉर्म पर सेंध नहीं लगाई थी। हैकर ने मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कोविन से जुड़े एक अन्य प्लेटफॉर्म पर उसने सेंध लगाई गई थी। कई मीडिया रिपोर्ट में इससे पहले ये दावा किया था कि कोविन से सारा डेटा हैक करके ही टेलीग्राम पर लीक किया गया था।
बता दें कि लीक हुए डेटा में नाम, जन्म की तारीख, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी शामिल थी। टेलीग्राम एप का उपयोग करने वाला कोई भी यूजर इस ग्रुप को ज्वाइन करके यहां से डेटा पा सकता था। फिलहाल टेलीग्राम चैटबॉट को बंद कर दिया गया है।
वहीं इस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से COWIN के डेटा लीक से जुड़ी सभी खबरों का खंडन कर दिया गया है। ANI के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों का इस पर कहना है, “यह पुराना डेटा है, हम अभी भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। हमने इसी के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है।” केंद्र ने कहा, “स्वास्थ्य मंत्रालय का कोविन पोर्टल डेटा गोपनीयता के लिए सुरक्षा उपायों के साथ पूरी तरह सुरक्षित है। डेटा उल्लंघन की सभी रिपोर्ट बिना किसी आधार के और शरारतपूर्ण प्रकृति की हैं।”
Also Read: ‘कोई क्या कहेगा कि मेरा नेता कौन है…’, अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर कही ये बात
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…