India News (इंडिया न्यूज), Cambodia Explosion: कंबोडिया के एक सैन्य अड्डे पर गोला-बारूद विस्फोट हुआ है। इस हादसे में 20 जवानों की मौत हो गई है। यह विस्फोट शनिवार (27 अप्रैल) दोपहर कम्पोंग स्पू प्रांत के सैन्य अड्डे पर हुआ। इस विस्फोट को लेकर कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने दुख जताया है। पीएम हुन मानेट ने शनिवार (27 अप्रैल) को कहा कि देश के कम्पोंग स्पू प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर गोला बारूद विस्फोट हुआ। इसमें 20 कंबोडियाई सैनिक मारे गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि 20 सैनिकों की जान चली गई और कई सैनिक घायल भी हुए।

कंबोडियाई पीएम ने घटना पर जताया दुख

बता दें कि कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विस्फोट की घटना की खबर सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है। उन्होंने आगे कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किस वजह से हुआ। पीएम ने कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री और रॉयल कंबोडियाई सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ को मारे गए सैनिकों के लिए तत्काल अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने का आदेश दिया है।

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगल में लगी भीषण आग, वायुसेना और सेना को बुझाने के लिए बुलाया गया -India News

कई तस्वीरें और वीडियो वायरल

दरअसल, इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में आसमान में धुएं का गुबार नजर आ रहा है। इसके अलावा एक मंजिला इमारत भी ध्वस्त होती दिख रही है। साथ ही स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी साझा की। जिसमें उनके घरों की खिड़कियां टूटी हुई नजर आ रही हैं।

Lok Sabha Elections: ‘विदेश से लाए थे एक्स-रे मशीन’, पीएम मोदी ने राहुल की विदेश यात्राओं पर कसा तंज -India News