India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Airport Radioactive Material Leaked: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार (17 अगस्त) को कार्गो क्षेत्र में रेडियोधर्मी पदार्थ पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद इलाके को तुरंत खाली कराया गया और एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया। वहीं एक बयान में, हवाई अड्डे ने कहा कि एक मेडिकल कंसाइनमेंट को स्कैन करते समय रेडियोधर्मी पदार्थ के लिए अलार्म बज गया। हालांकि, इस घटना से हवाई अड्डे के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है।

एयरपोर्ट की तरफ से बयान जारी

बता दें कि, लखनऊ हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि अलार्म के कारण का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को बुलाया गया। जान या चोट को कोई खतरा नहीं था। हवाई अड्डे के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कैंसर की दवा वाले एक बॉक्स को स्कैन करते समय अलार्म बज उठा। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कहां से यह पदार्थ एयरपोर्ट पहुंचा। जानकारी के मुताबीक एयरपोर्ट के अंदर 1.5 किलोमीटर का इलाका खाली करवाया जा रहा है। लखनऊ एयरपोर्ट पर हुई इस घटना के बाद सुरक्षा के सभी जरुरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

बिहार में चल क्या रहा है, गंगा में धड़ाम हुआ पुल, जानें अब तक कितने Bridge हुए स्वाहा

बिहार में पकड़ा गया था रेडियोधर्मी पदार्थ

इससे पहले पिछले हफ्ते, बिहार के गोपालगंज में करोड़ों रुपये मूल्य का 50 ग्राम रेडियोधर्मी पदार्थ बरामद किया गया था और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुचायकोट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बलथारी इलाके से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, 50 ग्राम महंगा रेडियोधर्मी पदार्थ कैलिफोर्नियम और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। दरअसल, कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल आमतौर पर परमाणु रिएक्टरों, कोयला बिजली संयंत्रों, कैंसर के उपचार और तेल की ड्रिलिंग में किया जाता है।

वतन लौट आईं Vinesh Phogat, हुआ ऐसा स्वागत कि मेडल भी फीका, वीडियो में देखिए कैसे रो पड़ीं खिलाड़ी