देश

Big News: जेयू में कुलपति का छात्रों ने किया गया विरोध, रैगिंग पर निर्णय लेते वक्त हितधारकों के विचारों को शामिल करने की मांग

India News (इंडिया न्यूज़), Big News: जादवपुर विश्वविद्यालय इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बीते सोमवार को विश्वविद्यालय के छात्रों ने कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव का विरोध किया है। जिसमें प्रदर्शनकारी कर रहे छात्रों का कहना है कि परिसर में रैगिंग रोकने के लिए निर्णय लेते समय हितधारकों के विचारों को ध्यान में रखा जाए।

साव ने कहना है कि, विद्यार्थियों को समझाया कि जल्दबाजी में हितधारकों की बैठक नहीं बुलाई जा सकती। इस सप्ताह वे उनकी परेशानियों को हल करने की कोशिश करेंगे। कला संकाय छात्र संघ की प्रवक्ता जोयाद्रति ने इसपर कहा कि, वीसी का घेराव नहीं किया गया था। कार्यवाहक वीसी से कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई और आश्वासन की मांग की गई है।

मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज के साथ.
Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago