India News (इंडिया न्यूज़), Big News: जादवपुर विश्वविद्यालय इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बीते सोमवार को विश्वविद्यालय के छात्रों ने कार्यवाहक कुलपति बुद्धदेव साव का विरोध किया है। जिसमें प्रदर्शनकारी कर रहे छात्रों का कहना है कि परिसर में रैगिंग रोकने के लिए निर्णय लेते समय हितधारकों के विचारों को ध्यान में रखा जाए।
साव ने कहना है कि, विद्यार्थियों को समझाया कि जल्दबाजी में हितधारकों की बैठक नहीं बुलाई जा सकती। इस सप्ताह वे उनकी परेशानियों को हल करने की कोशिश करेंगे। कला संकाय छात्र संघ की प्रवक्ता जोयाद्रति ने इसपर कहा कि, वीसी का घेराव नहीं किया गया था। कार्यवाहक वीसी से कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई और आश्वासन की मांग की गई है।