इंडिया न्यूज, श्रीनगर:

Big Strike on Terrorism जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दो जगह हुई मुठभेड़ में छह आतंकी मारे गए। अनंतनाग और कुलगाम जिलों में ये एनकाउंटर हुए। मार गए दहशतगर्द प्रतिबंधित आतंकी संगठन Jaish-e-Mohammed (Kheet) से जुड़े हैं। पुलिस ने आज सुबह इसकी पुष्टि की ।

कश्मीर के महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि दो मुठभेड़ों में जैश के छह आतंकी मार गिराए गए हैं। इनमें से चार की पहचान दो पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकियों के रूप में की गई है। वहीं अन्य दो का पता लगाया जा रहा है। विजय कुमार ने कहा, यह हमारे लिए बड़ी सफलता है।

Read More : Jammu Kashmir Attack पुलवामा में ग्रेनेड से हमला, दो जवान घायल

कुलगाम के मिरहमा इलाके में तीन आतंकी मारे गए (Big Strike on Terrorism)

कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार सुरक्षा बलों को कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की एक गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया। पुलिस ने कहा कि जब तलाशी अभियान चल रहा था तभी छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर की। इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद एक मुठभेड़ शुरू हुई और यहां आतंकी मारे गए।

Read More : Jammu Kashmir Terrorism कश्मीर में आज 4 आतंकी ढेर, 36 घंटे में मार गिराए पांच

अनंतनाग के नौगाम शाहाबाद इलाके में तीन आतंकी ढेर, पुलिसकर्मी घायल (Big Strike on Terrorism)

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दूसरी मुठभेड़ कुलगाम जिले से सटे अनंतनाग जिले में दूरू के नौगाम शाहाबाद इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि यहां भी आतंकियोें की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया और मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

Also Read :Jammu Kashmir Militancy आतंकियों के लिए रहने व खाने-पीने का इंतजाम करने के आरोप में दो गिरफ्तार

Read More : Jammu Kashmir News दो आतंकी हमलों में एक जवान शहीद, एक व्यक्ति की हत्या

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube