India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bigg Boss 17 : कलर्स टीवी का फेमस शो बिग्ग बॉस ( Bigg Boss ) अब खूब सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार बिग बॉस में शुरुआत से ही लड़ाई शुरू हो गई है। हाल ही मे ईशा मालविया के साथ खानजादी की जमकर लड़ाई देखने को मिली, लड़ाई गार्डन एरिया में हुई। दोनों का वीडियो देखकर लोग भी खूब जोश मे दिखे है। आपको बता दें पहले अभिषेक ने घर में आते ही ईशा मालवीय के साथ जमकर लड़ाई की। अब ईशा मालवीय की खानजादी से खूब लड़ाई हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दोनों के बीच जमकर हुई लड़ाई
बता दें, अभिषेक और खानजादी गार्डन एरिया में एक-दूसरे के साथ बातचीत कर रहें थे। वहीं उनकी बातों के बीच वहां से गुजर रही ईशा मालविया ने दोनों को सुनते हुए कहा,”जब लोग बड़बड़ा रहे होते हैं, तब भी हम सब कुछ समझते है। यह बात सुनकर खानजादी को तेजी से गुस्सा आ गया। दोनों ने कहा क्या एक दूसरे से बात करना गुनाह है। लेकिन जब खानजादी ने ईशा से पूछा कि उनकी बातों का मतलब क्या है? तब ईशा ने उनसे लड़ाई करनी शुरू की और ये मामला बढ़ गया।
गुस्से में कही ये बड़ी बात
इस बीच ईशा और खानजादी की बहस बढ़ गई, और खानजादी ने ईशा को गुस्से कहा ‘सबसे बदसूरत’ हो। दोनों की लड़ाई में अभिषेक भी ईशा का साथ दें रहा था। फिर दोनों एक साथ खानजादी पर चिल्लाने लगे।
ये भी पढ़ें –
Prabhas के बर्थडे से पहले फैंस ने मनाया जश्न, स्टूडेंट्स ने निकाली एक विशाल बाइक रैली