India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bigg Boss 17 : बिग बॉस सीजन 17 का पहला वीकेंड का वार का आज दूसरा दिन रहा। अब शनिवार की तरह रविवार भी स्पेशल एपिसोड रहा है। इस बार घर से कोई बेघर नहीं हुआ। तो वहीं दूसरी तरह घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ( kangana Ranaut ) अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए आई। एक्ट्रेस की फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है। वहीं कंगना ने सलमान खान के गाने पर डांस भी किया। इसके अलावा घरवालों को टास्क करवाया और अंकिता लोखंडे के साथ खूब मस्ती मजाक किया।
इस वीकेंड कोई घर से बेघर नहीं हुआ
बता दें सलमान खान के आते ही जहां घरवालों को तोड़ी टेशन हुई क्योंकि सलमान खान कहा कि इस हफ्ते अभिषेक, नाविद और मन्नारा में से किसी एक को ये घर छोड़कर जाना होगा। लेकिन सलमान खान ने मन्नारा से मजाक करते हुए कहा कि उन्हें घर से जाना होगा क्योंकि सबसे कम वोट उन्हें ही मिले हैं। भाईजान ने कहा, नवरात्रि मौके पर कई घर से बेघर नहीं होगा। सभी सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को बर्दाश्त करें।
खानजादी पर फूटा सलमान खान का गुस्सा
वीकेंड के वार में एक मौका आया जब सलमान खान, खानजादी पर भड़क गए। बता दें सलमान खान एक टास्क के दौरान मुनव्वर खानजादी को लेकर बातें कर रहे थे। तभी वह बीच-बीच में खानजादी बोल रही थीं। जिसे देख सलमान को गुस्सा आने लगा।
ये भी पढ़े –
Israel-Hamas war: गाजा के बाद यहां इजरायली सैनिकों ने किया एयर स्ट्राइक, जानें क्या है वजह
Kharge Writes Letter To Modi: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, की यह मांग