India News ( इंडिया न्यूज़ ) Bigg Boss 17 : टेलीविजन का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का सीजन 17 भी अब टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। बिग बॉस में एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े कईं सेलेब्स खूब तहलका मचा रहे हैं। खासतौर पर मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 में काफी सुर्खियां में हैं। दर्शक उनके शायराना अंदाज को शो में खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में राशन टास्क के दौरान ‘टीम दम’ और ‘टीम दिल’ को धोखा देते हुए सना खान ने मुनव्वर फारूकी की टीम को टास्क जीतने में खूब मदद की। अब सना को बिग बॉस की तरफ से राशन मिलेगा और न ही टीवी की मशहूर जोड़ी अंकिता लोखंडे-विक्की जैन की टीम दिल को। बिग बॉस ने सभी घरवालों को आदेश दिया है, कंटेस्टेंट्स की बेवकूफी के चलते, वो टीम दिल और टीम दम को सिर्फ ‘बेसिक खाना’ ही देंगे।
बिग बॉस के टास्क के मुताबिक अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा को उनके हाथों में दी गई प्रॉपर्टी को पकड़कर खड़े रहना था और इस टास्क के तहत अंकिता और मन्नारा दोनों गार्डन एरिया में एक बोर्ड लेकर खड़ी थीं, उस दौरान मन्नारा चोपड़ा के हाथ की प्रॉपर्टी एक बार नीचे की तरफ गई, लेकिन सुबह अंकिता लोखंडे से हुए झगड़े का बदला लेने के लिए सना खान ने मन्नारा का साथ दिया और उनके हित में फैसला सुनाया।
सना के इस फैसले के चलते, ‘बिग बॉस‘ ने टीम दिमाग को स्टोर रूम से राशन लाने के लिए महज 2 मिनट का समय दिया। वहीं इस दौरान मुनव्वर ने अभिषेक कुमार को डांट मार दिया था जिसके बाद बिग बॉस ने कहा कि टास्क समझाने से पहले ही शुरू कर दिया, उनकी बातों की वजह से ये टास्क अभी रद्द हो गया। इसके साथ साथ उन्होंने ये भी घोषणा की कि ‘टीम दिमाग’ के अलावा अब कोई भी खिलाड़ी नए लग्जरी बजट का हकदार नहीं होगा। वहीं सना खान की हरकत से अंकिता लोखंडे गुस्से में आग बबूला हो जाती है। अंकिता ने सना पर इल्जाम लगाया कि उन्होंने विक्की-अंकिता से बदला लेने के लिए मन्नारा को इस टास्क का विजेता बनाया है।
ये भी पढ़ें – Monali Thakur Birthday: मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर आज मना रही अपना 38 वां जन्मदिन, जानें उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Minister Gopal Rai: दिल्ली में वायु प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना दिया…
India News(इंडिया न्यूज़), Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव से पहले…
India News (इंडिया न्यूज), Sukhu Government: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने दो साल…
Sadhu Supports PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' को…
India News (इंडिया न्यूज), Ayushman Card: बिहारवासियों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी सौगात…
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Update: सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के…