India News (इंडिया न्यूज), Bihar: बिहार के पटना में दर्जनों मजदूरों को ले जा रही एक नाव के गंगा में पलट जाने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। मजदूर चारा लाने गए थे, तभी उन पर यह आफत आ गई। पुलिस का कहना है कि दो लोग लापता हैं जबकि कई लोगों के नदी में डूबने की आशंका है. तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

  • पटना में किसानों को ले जा रही नाव गंगा नदी में पलट गई
  • दो लोग लापता
  • अन्य तैरकर किनारे पहुंचे
  • लापता लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी

तलाशी अभियान शुरू

मजदूर चारा लाने गए थे, तभी उन पर यह आफत आ गई। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। “सुबह करीब 7-8 बजे कुछ किसान एक नाव में अपनी सब्जियां लेकर जा रहे थे और जैसे ही वे महावीर टोला घाट पर पहुंचने वाले थे, नाव पलट गई। दो लोगों को छोड़कर बाकी लोग तैरकर घाट पर पहुंच गए।” किनारे। तलाशी अभियान चल रहा है। एसडीआरएफ की एक टीम पहुंच गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव पर लगभग 10 से 12 लोग थे”, मनेर के पुलिस स्टेशन प्रमुख सुनील कुमार भगत ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा।

Rahul Gandhi Education: राजनीति में आने से पहले ये काम करते थे राहुल गांधी, यहां जानें कितने पढ़े लिखे हैं सोनिया के लाडले-indianews

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में अवैध रुपयों का बोल बाला, अब तक 9,000 करोड़ जब्त; 2019 का भी टूटा रिकॉर्ड- indianews