India News (इंडिया न्यूज), Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महज छह दिनों के भीतर दूसरी कैबिनेट बैठक की गई। जिसमें नौ एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। इस बैठक में स्वास्थ विभाग से जुड़े अहम फैसले लिए गए हैं। साथ ही यातायात थानों के लिए 849 पद सृजन की स्वीकृति भी दे दी गई है। लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक वर्ग के वोटर्स को साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक युवाओं के रोजगार हेतु मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की स्वीकृति दी है।
इस बैठक में यातायात थानों में 849 रिक्त पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति मिल गई है। साथ ही साथ इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, (IGIMS) पटना में मरीजों का मुफ्त दवा और अन्य सुविधा देने का ऐलान किया गया है। जिसकी आपूर्ति चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संहिता नियम लिमिटेड के द्वारा की जाएगी। वहीं डीलक्स अस्पताल में रजिस्ट्रेशन शुल्क और डीलक्स बेड में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है।
इसके अलावा छपरा नगर निगम में जल निकासी के लिए स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को स्वीकृति किया गया है। जिसे 134.97 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। साथ ही साथ मेसर्स ड्यूराटेक सीमेंट इंडिया लि. समस्तीपुर को वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी मिली है। इस बैठक से पहले कयास लगाए जा रहे थें कि बिहार सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए। लेकिन इस बैठक में इस मुद्दे पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं की गई।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…