India News (इंडिया न्यूज़), Bihar:  बिहार के आरजेडी दल के नेता लालू यादव अपने अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। उन्होंने 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग में भी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को जल्दी शादी करने की सलह दी थी। जिसके बाद उनके इस बयान को कुछ लोग मजाक में ले गए, वहीं कुछ उनके इस बयान के कई राजनीतिक अर्थ निकालने लगे। बहरहाल, आज जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद से विपक्षी दल की तरफ से पीएम के चहरे और राहुल गांधी करने की सलाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम को बिना पत्नि के पीएम आवास में नहीं रहना चाहिए।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए। पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है। ऐसा होना चाहिए।” ख़त्म किया जाए…”  इसके बाद जब उनसे  गया कि 2024 के चुनावों में गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने कहा, “कम से कम 300 सीटें।”

बता दें कि लालू प्रसाद यादव आज पटना से अपने स्वास्थ की जांच के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि इसके बाद वो बैगलोंर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि बैगलोर में वो विपक्षी एकता को लेकर रणनीति में काम करेंगे।

Also Read: