India News (इंडिया न्यूज़) Bihar: बिहार में नई शिक्षक नियमावली के तहत भर्ती प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर CTET अभ्यर्थी आज शनिवार राजधानी पटना में विरोध -प्रदर्शन करने उतरे। प्रदर्शन के दरम्यान शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ते हुए दौड़ाकर पीटा।
बता दें, बिहार में शिक्षक पदों पर होनेवाली भर्ती में डोमिसाइल (निवास) पॉलिसी को लेकर बवाल मचा है। मालूम हो, राज्य सरकार ने डोमिसाइल की बाध्यता खत्म कर दी है। परिणामस्वरूप दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भी मौका मिलेगा। सरकार के इसी फैसले से टीचर अभ्यर्थी नाराज हैं। छात्रों की मांग यह है कि भर्ती प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति फिर से लागू की जाए।
बता दें, बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर तक वैकेंसी को क्लोज किया जाए। मगर नियमावली को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है। वहीं, प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर सख्ती दिखाते हुए शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत जो भी नियोजित शिक्षक प्रदर्शन में शामिल होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code: यूसीसी पर कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, आखिर क्या लागू करना चाहते हैं पीएम?
CM Yogi Praised After Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
वहीं इसके अलावा ब्रिटेन दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे बाद नंबर जापान…
India News(इंडिया न्यूज) Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए…
India News (इंडिया न्यूज),UP Police Constable Cut Off: UP के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव…
Navjot Singh Sidhu: सिद्धू ने बताया कि नवजोत कौर की रिकवरी में आयुर्वेद और प्राकृतिक…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: हापुड़ के जिला महामंत्री भाजपा नेता पुनीत गोयल की बंद…