India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: शुक्रवार को बिहार के रानीगंज बाजार इलाके में पत्रकार विमल कुमार यादव की अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाडे गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार की हत्या पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से इस पर गौर करने को कहा है। वहीं इस घटना पर राजनीतिक बहस भी बहस भी जारी हो गई है।
“बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो गई”
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इस पर कहा कि यह बहुत दुखद है। पत्रकार विमल कुमार की बदमाशों ने हत्या कर दी है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो गई है। उपद्रवियों को किसी बात का डर नहीं है क्योंकि उन्हें राज्य सरकार और जदयू व राजद दलों के सदस्यों का संरक्षण मिल रहा है। अररिया के रानीगंज में दैनिक जागरण के पत्रकार रहे विमल कुमार की हत्या कर दी गई है। कुछ दिन पहले ही उसके भाई की हत्या कर दी गई और वह अपने भाई की हत्या का एकमात्र गवाह था। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कुछ शर्म करें और उपद्रवियों पर कार्रवाई करें।