India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के राजधानी पटना में मुख्यमंत्री कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली है। अलकायदा नाम के एक संगठन की ओर से सीएमओ कार्यालय को एक मेल मिला है। एटीएस ने मामले की जांच की और फिर एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर 2 अगस्त को दर्ज की गई। सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि, सीएमओ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सचिवालय थाने के एसएचओ संजीव कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की मानें तो 16 जुलाई को ही सीएमओ के आधिकारिक मेल आईडी पर एक मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। बिहार की विशेष पुलिस भी उनका कुछ नहीं कर सकती। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें। वहीं, धमकी मिलने के बाद पुलिस संबंधित मेल के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
Middle East एशिया में गहराया संकट! US-UK ने अपने नागरिकों को दिया होश उड़ाने वाला आदेश
दरअसल, सीएमओ के मेल आईडी पर अलकायदा संगठन के नाम से मेल भेजा गया था। बदमाशों ने achw700@gmail.com आईडी से मेल भेजा था। पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगा रही है। अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और आईटी एक्ट की धारा 66 (एफ) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सचिवालय थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इस धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं अब बिहार पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है। पटना में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की धमकी आतंकवादी संगठन ने दी है। पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाशों ने यह मेल भेजा है। खैर, मेल की सूचना तब मिली जब सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है।
India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर के…
GST Council Meeting Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने एलजी के आदेश पर कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: भागलपुर में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों…
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…