इंडिया न्यूज़, Bihar News (Lalu Yadav Health Update): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की इन दिनों तबियत बिगड़ी हुई। लालू फिलहाल पटना के पारस अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं आपको बतादें लालू यादव रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर सीढ़ियों से गिर गए थे जहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं और गिरने से उनके दाहिने कंधे में फ्रैक्चर और पीठ में चोट लगी थी।

सोमवार को उनके दो बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी दिन भर अस्पताल में ही रहे। इस बीच सिंगापुर में रहने वाली लालू की बेटी रोहिणी ने उनसे वीडियो कॉल पर बात की। रोहिणी ने अपने पिता के साथ हुई बातचीत की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो कॉल पर पोस्ट की हैं जिसमें वे गंभीर स्थिति में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी बेटी रोहिणी ने ट्वीटर पर लिखते हुए कहा कि ,तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए उनके लिए लिखा है कि उन्‍होंने हर बाधाओं से मुक्ति पाई है, उनकी शक्ति करोड़ों लोगों की दुआएं हैं।

तेजस्‍वी यादव खुद ड्राइव कर ले गए अस्‍पताल

तेजस्वी यादव स्वयं कार में ड्राइव कर लालू यादव को हॉस्पिटल ले गए थे। वहीं लालू कि पुत्री मीसा भारती जल्द से जल्द दिल्ली से पटना पहुंची । रोहिणी ने अपने पिता के साथ वीडियो कॉल की बातचीत की तस्वीरें साझा करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

किडनी सहित कई समस्या से पीड़ित लालू

मिली जानकारी के मुताबिक लालू यादव कई स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित हैं और किडनी की समस्या के इलाज के लिए विदेश यात्रा की योजना बना रहे थे। वहीं बतादें लालू का किडनी सहित अन्‍य बीमारियों के लिए दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान में इलाज चलता रहा है।

जमानत पर हुए थे रिहा

रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा पिछले कुछ वर्षों में चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी करार दिए गए राजद सुप्रीमो को कुछ महीने पहले जमानत पर रिहा किया गया था।

ये भी पढ़े :  देश के हर हिस्से में जल्द सक्रिय होगा मानसून, पंजाब में 6 तक भारी बारिश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube