India News(इंडिया न्यूज) Bihar News: बिहार के अररिया जिले नरपतगंज में घटित गैंग रेप की घटना की गूंज समाप्त भी नहीं हुई कि बगल के फारबिसगंज की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया हैं। 17 साल की मासुम के साथ दुष्कर्म हुआ है। पीड़िता की मां ने अपने आवेदन में कहा की घर के पास हो रहे मोहर्रम के दौरान मातमी जुलूस मनाया जा रहा था।

दोनों आरोपियों को पकड़ा गया

उसी दौरान उसकी 17 वर्षीय बेटी अचानक से गायब हो गई। काफी खोजने के बाद पास के खेत में नाबालिग नग्न अवस्था में मिली वहीं दो लड़के भागने की कोशिश कर रहे थे। महिला के शोर मचाने पर अगल-बगल के लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

जिन आरोपियों ने उस मासुम के साथ दुष्कर्म किया था उन दौनो को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही पीड़िता की मां के आवेदन पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों में से एक नाम मोहम्मद अशफाक पिता मोहम्मद बशीर और दूसरे का नाम मोहम्मद मुमताज पिता खुर्शीद बताया जा रहा हैं। दौनो ही आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस मामले में जिला पुलिस की ओर से भी प्रेस रिलीज जारी किया गया है।

यह भी पढ़े-