India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार में सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों पर कटौती को लेकर खूब बवाल देखने को मिला। ऐसे में बिहार सराकर की निंदा करने वाले लोगों का मुह बंद करवाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार शिक्षा विभाग ने सितंबर से दिसंबर के बीच सरकारी स्कूलों में त्योहारों की छुट्टियों की संख्या कम करने का फैसला वापस ले लिया है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने बिहार सरकार पर लगाए थे ये बड़े आरोप
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में छुट्टी कटौती को लेकर राज्य सरकार पर बड़े आरोप लगाए थे। सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार मुस्लिम प्रस्त राजनीति करके सरिया कानून लाना चाहते हैं। बिहार में सनातन संस्कृति को खत्म करने की साजिश हो रही है। उनमें हिम्मत नहीं है कि मुसलमानों की छुट्टियों में वे कटौती कर सकें।
स्कूल की पढ़ाई 1 दिन बंद करने का क्या तर्क है?
RJD नेता शिवानंद तिवारी ने इसे लेकर कहा,”यह तो सरकार का फैसला है। सरकार को लगा होगा कि पुर्नविचार करने की ज़रूरत है तो उन्होंने किया। उन छुट्टियों में विश्वकर्मा पूजा भी है, विश्वकर्मा हमारे धर्म में महान इंजीनीयर माने जाते हैं लेकिन उसके लिए स्कूल की पढ़ाई 1 दिन बंद करने का क्या तर्क है? अब जन्माष्टमी में बच्चे तो उपवास करते नहीं है, 1-2 शिक्षक करते होंगे तो उन्हें छुट्टी दें, बच्चों के पढ़ाई के दिन में कटौती का समर्थन वही आदमी कर सकता है जिसे बच्चों की पढ़ाई से कोई मतलब नहीं हो”
ये भी पढ़ें –
- G20 Summit: जी-20 पर सज रही दिल्ली, विदेशी मेहमानों के स्वागात के लिए तैयार है देश, काफिला के साथ मेट्रो स्थगित, जानिए पूरी खबर
- आज घोसी विधान सभा में होंगे उप चुनाव, कुल 10 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला