India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बीेते दिन पटना में शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में हुई बीजेपी नेता की मौत पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरोप ना लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा,” इस तरह की राजनीति देश के लिए और बिहार के लिए सही नहीं है। किसान आंदोलन में कितने लोग मारे गए थे, लेकिन विपक्ष ने तो इस तरह का कोई सवाल नहीं उठाया। इन्होंने सदन चलने नहीं दिया।”
उन्होंने आगे कहा, ‘नकारात्मक राजनीति नहीं होनी चाहिए। भाजपा के लोग अफवाह फैलाने में माहिर हैं। अगर इस तरह का आरोप लगाया जाए तो क्या प्रधानमंत्री पर भी किसान आंदोलन में हुई किसानों की मौतों का आरोप लगेगा? विपक्ष ने तो कभी उनपर ऐसा आरोप नहीं लगाया।’
बता दें कि बिहार में शिक्षकों की पोस्टिंग के सपोर्ट और चार्जशीटेड तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की मांग को लेकर बीजेपी की ओर से निकाले गए विधानसभा मार्च को रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया। पुलिस के द्वारा की गई लाठीचार्ज में एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें- Bihar: ‘गांधी मैदान में एक सभा की अनुमति दी गई थी,’ लाठीचार्ज में बिहार पुलिस ने कही ये बात