India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: चिराग पासवान की पार्टी के साथ खिलवाड़ हो सकता है। बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन के इस दावे से हड़कंप मच गया है। मुकेश रोशन ने कहा है कि बीजेपी ने चिराग पासवान के तीन सांसदों को अपने पाले में करने की पहल शुरू कर दी है। ऐसे में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं, क्या केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का मोदी सरकार से मोहभंग हो गया है? क्या वाकई बीजेपी चिराग के सांसदों को तोड़ने जा रही है? तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
दरअसल, आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने पार्टी में टूट का दावा किया है। कहा है कि बहुत जल्द नतीजा आएगा कि एलजेपी रामविलास के तीन सांसद बीजेपी में समाहित हो जाएंगे। बीजेपी का इतिहास यही रहा है। उन्होंने कई विधायकों को अपने खेमे में ला दिया है। विकासशील इंसान पार्टी को खत्म करने का काम किया। अब बारी एलजेपी की है। जब भी चिराग पासवान अपना गुस्सा दिखाते हैं तो वो लोग उनका इलाज शुरू कर देते हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर एलजेपी रामविलास के प्रवक्ता राजू तिवारी ने कहा है कि इस तरह के बयान का कोई मतलब नहीं है। वह ऐसी बातों का जवाब देना उचित नहीं समझते।
लोजपा रामविलास की पार्टी में विभाजन हुआ हो या नहीं, लेकिन इस दावे के पीछे कई कारण हैं, जिसकी वजह से ऐसा बयान दिया गया है। दरअसल चिराग पासवान केंद्र में मंत्री हैं। वह पिछले कुछ दिनों से मोदी सरकार की लाइन के खिलाफ जा रहे हैं। उन्होंने कई फैसलों का विरोध किया है। ऐसे में विपक्ष इसे हवा देने की कोशिश कर रहा है।
IIT JAM 2025 के लिए कब से शुरू होंगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया? जानें पूरी डिटेल्स
वहीं, तमाम दावों के बीच चिराग पासवान ने गुरुवार (29 अगस्त) को पार्टी में फूट को लेकर उठ रहे सवाल पर प्रतिक्रिया दी। चिराग ने कहा कि कांच की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। मेरी पार्टी के सांसदों ने खुद सफाई दी है। जब मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था, तब भी यही लोग सहमत थे। जिन लोगों को लगता है कि इस तरह की सोच या अफवाह को हवा देकर चिराग पासवान डर जाएंगे, तो यह कांच की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी।
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए माओवादी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Fraud and Scam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की 81 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने…