India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएंगे थोड़ी कि वे नाराज़ हैं। उन्होंने कहा, “राजगीर तो बहाना है, वे कितना भी मुस्कुराने का प्रयास करें लेकिन उनकी मुस्कुराहट नाराज़गी नहीं छुपा पाएगी। हम नीतीश कुमार को सालों से जानते हैं कि वे जब भी नाराज़ होते हैं तो ऐसे ही चले जाते हैं…नीतीश कुमार और राहुल गांधी कहते हैं कि PM बनने के लिए ललाइत नहीं है लेकिन मौका मिलेगा तो सब गद्दी के लिए दौड़ पड़ेंगे।”
बीते दिन बेंगलोरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक से प्रेस कॉन्फेंस से पहले चले जाने के बाद मीडिया में चर्चाएं गर्मा थी कि नीतीश कुमार गठबंधन में किसी बात को लेकर नाराज हैं।
वहीं आज सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए साफ किया कि वो किसी बात से नाराज नहीं। उन्होंने INDIA गठबंधन की बैठक पर पॉजिटिव रिस्पांस देते हुए कहा,”भाजपा का उस बैठक से क्या लेना-देना…बैठक में सब बात हुई है, सबके सुझाव आए, उसके बाद ही कुछ घोषित किया गया। उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी तब हमने कहा कि हमें अब जाने दीजिए…जब सही समय आएगा तब इसकी भी संभावना है कि कुछ और लोग भी शामिल होंगे।
दरअसल 23 जून को पटना में हुई विपक्ष की पहली बैठक में लगभग 15 दल शामिल हुए थे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल भी थे। खबरों की माने तो बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से केंद्र के अध्यदेश पर स्पष्ट समर्थन मांग रखी थी। जिसके बाद कांग्रेस के द्वारा स्पष्ट जवाब ना मिलने पर केजरीवाल प्रेस कॉन्फेंस से पहले बैठक से चले गए थे। वहीं, इसी तरह बेंगलोर में बैठक से अचानक नीतिश कुमार के चले जाने पर मीडिया में सीएम नीतीश कुमार को लेकर इसी तरह की स्थिति पैदा होने की चर्चाएं आने लगी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…