India News (इंडिया न्यूज़), Bihar: शुक्रवार को बिहार के रानीगंज बाजार इलाके में पत्रकार विमल कुमार यादव की अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना पर बीजेपी लगातार प्रदेश के कानून पर सवाल उठा रही है। इसी क्रम में बीजेपी के नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई कानून का राज नहीं रह गया है। मजाक बनाकर रखा है चाचा-भतीजे की सरकार ने। उन्होंने आगे कहा, ‘राज्य में बड़े पैमाने पर हत्याएं का दौर लगातार जारी है, आज बिहार देश में क्राइम स्टेट के रूप में गिना जा रहा है”
बता दें कि SP अशोक कुमार सिंह ने कहा कि रानीगंज बाजार इलाके में पत्रकार विमल कुमार यादव की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। जांच जारी है और अपराधियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो गई- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने इस पर कहा कि यह बहुत दुखद है। पत्रकार विमल कुमार की बदमाशों ने हत्या कर दी है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो गई है। उपद्रवियों को किसी बात का डर नहीं है क्योंकि उन्हें राज्य सरकार और जदयू व राजद दलों के सदस्यों का संरक्षण मिल रहा है। अररिया के रानीगंज में दैनिक जागरण के पत्रकार रहे विमल कुमार की हत्या कर दी गई है। कुछ दिन पहले ही उसके भाई की हत्या कर दी गई और वह अपने भाई की हत्या का एकमात्र गवाह था। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कुछ शर्म करें और उपद्रवियों पर कार्रवाई करें।
सीएम नीतीश ने कही ये बात
पत्रकार की हत्या पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से इस पर गौर करने को कहा है। वहीं इस घटना पर राजनीतिक बहस भी बहस भी जारी हो गई है।
यह भी पढ़े-
- 1995 के डबल मर्डर में राजद नेता प्रभुनाथ सिंह दोषी करार, सुप्रीम कोर्ट ने बदला निचली अदालत का फैसला
- कुरुक्षेत्र बैंक प्रबंधक सहित परिवार के 5 लोगों की मौत