India News (इन्डिया न्युज), बिलासपुर के चांटीडीह इलाके में आज गंदा पानी पीने से करीब 22 लोग बीमार पड़ गए। जिसके बाद उन्हें सिम्स समेत अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दरअसल बिलासपुर के चांटीडीह इलाके में पेयजल का पाइप लाइन नालियों के बीच से गुजरता है ऐसे में बरसात होते ही बीमारियों का खतरा क्षेत्र में बढ़ जाता है। आज सुबह क्षेत्र के पठान मोहल्ला ग्राम पारा समेत कई जगह से लोगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में बीमार बुजुर्ग बच्चे और महिलाओं को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

मेडिकल कैंप लगाये जायेंगे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश सिंह, राजेश शुक्ला जानकारी देते हुए बताया कि तत्काल डॉक्टरों की टीम गठित कर जांच के लिए भेजा गया है। मौके पर पहुंचकर टीम में 52 घरों का सर्वे किया जहां 22 लोग बीमार मिले 13 लोगों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकियों का अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है ।

लोगों को किया जा रहा है जागरूक

टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दवाइयों का वितरण भी सतत रूप से जारी है। स्थिति को देखते हुए वार्ड में आम मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मौजूद रहेगी ता की दूषित पेयजल से होने वाली समस्याओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें-Maharashtra: बगावत के बाद शरद पवार से पहली मुलाकात करने पहुंचे अजित पवार, आज संभाला वित्त विभाग