India News (इंडिया न्यूज़),Bilaspur Video Viral: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं द्वारा बीयर पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। स्कूल में बीयर पीने का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि पूछताछ में छात्राओं ने कहा कि उन्होंने बीयर नहीं पी है।
बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू ने बताया कि जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक के साथ बीयर पीने का कथित वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 29 जुलाई को हुई इस कथित घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। यह तीन सदस्यीय समिति मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
साहू ने बताया कि जांच दल ने सोमवार को संबंधित छात्राओं और शिक्षकों के बयान दर्ज कर लिए हैं। घटना की रिपोर्ट मंगलवार को सौंपी जाएगी। छात्राओं ने जांच टीम को बताया कि वीडियो बनाते समय उन्होंने मौज-मस्ती के लिए बीयर की बोतलें लहराईं, लेकिन उन्होंने बीयर नहीं पी। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल में दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए प्रिंसिपल और संस्था प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कथित तौर पर जश्न मनाने वाली छात्राओं के अभिभावकों को भी नोटिस भेजा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 29 जुलाई को कुछ छात्राओं ने क्लासरूम के अंदर एक छात्रा का जन्मदिन मनाया और इस दौरान उन्होंने बीयर पी। बाद में एक छात्रा ने इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। तस्वीरें सामने आने के बाद हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
HPCL Recruitment 2024: एचपीसीएल ने निकाली बंपर भर्ती, 7 लाख से ऊपर मिलेगी सैलरी, जानें पूरा डिटेल्स
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…