India News (इंडिया न्यूज), Bilkis Bano On Big Supreme Court Order : बिलकिस बानो ने कहा कि उनके परिवार की हत्या करने और उनके साथ सामूहिक बलात्कार करने के लिए जिम्मेदार 11 लोग जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। बिलकिस बानो ने कहा कि आज उनके लिए “वास्तव में नया साल” है।
मैं फिर से सांस ले सकती हूं-बिलकिस बानो
अपनीन वकील शोभा गुप्ता के माध्यम से जारी एक बयान में बिलकिस बानो ने कहा कि “मैं राहत की आंसू रोयी हूं। मैं डेढ़ साल से अधिक समय में पहली बार मुस्कुरायी हूं। मैंने अपने बच्चों को गले लगाया है। ऐसा लगता है जैसे पहाड़ के आकार का पत्थर मेरे सीने से हटा दिया गया है, और मैं फिर से सांस ले सकती हूं , “।
मैं भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद देती हूं-बानो
उन्होंने कहा, “न्याय ऐसा ही लगता है। मुझे, मेरे बच्चों और हर जगह की महिलाओं को, सभी के लिए समान न्याय के वादे में यह पुष्टि और आशा देने के लिए मैं भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय को धन्यवाद देती हूं।”
ये भी पढ़ें-
- India-Maldives Tension: विवादों के बीच इजरायल ने किया भारत का समर्थन, लक्षद्वीप टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर कही ये बात
-
Ranji Trophy: 56 गेंदों में शतक जड़ रियान पराग ने इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम