Bill Gates met Anshul Bhatt: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स इन दिनों भारत यात्रा पर हैं। मुंबई में आज उन्होंने 13 साल के अंशुल भट्ट से मुलाकात की। अंशुल भट्ट ने पिछले साल इटली में दुनिया के सबसे युवा ब्रिज चैंपियन बने थे। खास बात ये है कि मुलाकात के बाद बिल गेट्स की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने अंशुल भट्ट के साथ वीडियो शेयर किया। मुलाकात का वीडियो शेयर कर गेट्स ने लिखा, “हमारे पसंदीदा टाइम-पास (खेल) पर चर्चा करना…मज़ेदार रहा। अंशुल…कभी नए ब्रिज पार्टनर की तलाश हो तो, मैं मौजूद हूं।”
अंशुल भट्ट ने पिछले साल सितंबर में इटली में कार्ड गेम इवेंट में तीन पदक जीते थे, इसमें अच्छे प्रदर्शन के लिए एक पदक भी शामिल था। आपको बता दें कि अंशुल यूथ अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। महज 13 साल की उम्र में उन्होंने पूरी दुनिया में अपना नाम रोशन कर लिया है।
ब्रिज मानक एक ट्रिक-ट्रेंडिंग कार्ड गेम है। इसे 52 कार्ड डेक का इस्तेमाल कर खेला जाता है। यह चार खिलाड़ियों द्वारा दो प्रतिस्पर्धी साझेदारियों में खेला जाता है, जिसमें खिलाड़ी एक टेबल के चारों ओर एक-दूसरे के विपरीत बैठे होते हैं।
आपको बता दें कि बिल गेट्स अपनी भारत यात्रा के दौरान महान हस्तियों संग मुलाकात कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात की थी। इसका जिक्र गेट्स ने अपने गेट्सनोट्स डॉट कॉम में लिखे लेख में भी की थी। उन्होंने लिखा “मेरी यात्रा का एक आकर्षण शुक्रवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक थी। वह अपने समय के प्रति उदार थे। हमने बात की कि कैसे विज्ञान और इनोवेशन भारत और दुनिया भर में असमानता को कम करने में मदद कर सकते हैं। मैंने कोरोना महामारी की वजह से पिछले तीन सालों में ज्यादा यात्रा नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मैं कोविड-19 के टीके विकसित करने और भारत की स्वास्थ्य प्रणालियों में निवेश करने को लेकर संपर्क में रहे।”
ये भी पढ़ें: Bill Gates: बिल गेट्स का भारत दौरा, रतन टाटा और सचिन तेंदुलकर से की मुलाकात
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…