India News (इंडिया न्यूज़), Bill Gates In Odisha: आज, 28 फरवरी को माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में मां मंगला बस्ती के दर्शन किये और मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह वहां के बस्ती के लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने यह जानने की कोशिश कि एक व्यक्ति को उसकी मूलभूत सुविधाएं मिल रहीं है या नहीं।

कई कार्यक्रमों होंगे शामिल:

आज बिल गेट्स के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल गेट्स मंगलवार, 27 फरवरी को उनका भव्य स्वागत किया गया। राज्य के सीएम बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर उन्हें लेने पहुंचे थे। आज वह भुवनेश्वर के कृषि भवन का प्रदर्शन करेंगे और वहां के अलग अलग कार्यों की समीक्षा करेंगे।

बता दें, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तकनीकी सहायता से कृषि को उन्नत करन का कार्य चल रहा है। तकनीकी के जरिये राज्य के कृषि विभाग को मजबूत किया जा रहा है। ओडिशा के एग्रीकल्चर में एआई का भी प्रयोग करने की योजना है। बिल राज्य के जगा मिशन एवं मिशन शक्ति जैसी योजना एवं विभाग के साथ मिलकर कार्य करने को लेकर बातचीत करेंगे। ओडिशा के सीएम से मुलाकात भी कर सकते है।

मां मंगला बस्ती मंदिर के बारे में:

उड़ीसा के काकटपुर में मां मंगला बस्ती मंदिर स्थित है। यह मंदिर 52 शक्ति पीठों में से एक है। मां मंगला बस्ती मंदिर पवित्र नदी प्राची के तट पर स्थित है। मां मंगला की पूजा उड़ीसा में काफी प्रसिध्द है। मां मंगला बस्ती मंदिर का निर्माण विशिष्ट उड़ीया शैली में किया गया है। यह उत्कलिया पीढ़ विमान शैली का बेहतरीन उदाहरण है। मंदिर पत्थल से बना हुआ है।यहां के लोगों में मान्यता है कि मां पूरे ब्रह्मांड का भ्रमण करने के बाद विश्राम करने के लिए आती हैं।