India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi on Gangster Lawrence Bishnoi: हरिद्वार से मुजफ्फरनगर पहुंची हिंदू नेता साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने सबसे पहले शिव चौक पर शिव मूर्ति पर पूजा-अर्चना की। फिर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) द्वारा सलमान खान (Salman Khan) को दी गई धमकी पर बात की और कहा कि बिश्नोई असली गांधीवादी हैं, बिश्नोई गांधी का असली काम कर रहें हैं।
हिंदू नेता ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिया बयान
आपको बता दें कि अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली हिंदू नेता साध्वी प्राची एक बार फिर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं लेकिन बिश्नोई सच्चे गांधीवादी हैं, क्योंकि गांधी जी भी प्रकृति की पूजा करते थे, बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है। वो जानवरों की रक्षा कर रहें हैं, गांधी जी भी जानवरों से प्यार करते थे, ये लोग भी जानवरों से प्यार करते हैं।
साध्वी प्राची ने बुढ़ाना और उत्तराखंड को लेकर कही ये बात
रिपोर्ट के अनुसार, मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि बुढ़ाना के अंदर बहुत बड़ी घटना होने वाली थी जिसमें मुजफ्फरनगर दहलने से बाल-बाल बच गया। कुछ लोग मुजफ्फरनगर को दहलाने की साजिश कर रहे हैं और यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा है। सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए और बहुत जल्द अपनी खुफिया एजेंसियों को तैनात करना चाहिए। इसके साथ ही सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
इसके साथ ही साध्वी प्राची ने उत्तराखंड में लागू होने जा रहे यूसीसी पर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है और उत्तराखंड के लोगों को भी बहुत अच्छा लग रहा है। उत्तराखंड में जल्द से जल्द यूसीसी का होना बहुत जरूरी है। यूपी उपचुनाव को लेकर साध्वी प्राची ने कहा कि सभी 9 सीटें बीजेपी को मिलेंगी। मैं अखिलेश यादव को क्या कहूं क्योंकि वह समझ से परे हैं।