India News (इंडिया न्यूज), Bitcoin Surged After Attack On Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पर हमला होने के बाद राजनीतिक गलियारों में तो हलचल मची ही है लेकिन इसके साथ ही आर्थिक जगत के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। विशेषज्ञों ने ऐलान कर दिया है कि इस अटैक की वजह से ट्रम्प की जीत के चांसेस बढ़ गए हैं। इसका नतीजा ये हुआ है कि डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास के बाद आज यानी सोमवार 15 जुलाई को बिटकॉइन दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। आगे जानें इसके पीछे की वजह क्या है?
डोनाल्ड ट्रम्प पर शनिवार को पेंसिल्वेनिया में आयोजित एक रैली के दौरान हमला हो गया था। जिसमें गोली उन्हें लगने के बजाए कान से छूते हुए निकल गई। खून से लथपत ट्रम्प ने मुट्ठी दिखाते हुए जैसे ही स्टेज छोड़ा उन्हें ताबड़तोड़ सपोर्ट मिलने लगा। अब खबरें आ रही हैं, इस हमले के बाद बिटकॉइन दो हफ्ते के उच्चतम स्कोर पर पहुंच गया है। इसकी वजह ट्रम्प की आइडियोलॉजी है, ट्रम्प खुद को ‘क्रिप्टोकरेंसी चैंपियन’ बताकर इस इस वर्चुअल करेंसी को सपोर्ट जाहिर कर चुके हैं। ट्रम्प के जीतने की संभावनाएं बढ़ते ही बिटकॉइन भी चढ़ गया।
Donald Trump: रिपब्लिकन कन्वेंशन डे के लिए पहुंचे ट्रंप, एक दिन पहले हुई थी हत्या की कोशिश
बिटकॉइन में 8.6% की बढ़ोत्तरी हुई है और ये $62,508 हो गया है। इसके साथ ही ये वर्चुअल करेंसी सत्र के पहले दो सप्ताह के उच्चतम आंकड़े उच्चतम $62,698 को छू गई। इसकी वजह से साल-दर-साल बढ़त 47% हो गई है। बता दें कि ट्रम्प डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बिडेन के खिलाफ चुनावी कैंडिटेड बने हैं। ट्रम्प कई चुनावी रैलियों में क्रिप्टो करेंसी की वकालत कर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने प्रस्तावित क्रिप्टो नीति पर कुछ खास जानकारी नहीं दी है।