देश

भाजपा ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप, कहा-टॉयलेट को क्लासरूम बताकर किया गबन

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (BJP Accuses Delhi Government) : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने दिल्ली सरकार पर स्कूलों में निर्माण करते समय टॉयलेट्स को क्लासरूम बताकर भारी राशि गबन करने का आरोप लगाया है। सीवीसी रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने दावा किया कि शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कक्षाओं और टॉयलेट्स बनाते समय कक्षाओं की संख्या कम कर इसकी जगह टॉयलेट्स की संख्या बढ़ाकर कुल संख्या पूरी दिखा दी।

इस तरह से एक क्लासरूम की जगह केवल एक टॉयलेट बनाकर भारी मात्रा में रुपया बचाया गया और भ्रष्टाचार किया गया। इस कार्य में लगभग 326 करोड़ रुपए का गबन किया गया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नए-नए आरोप लगाकर दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश करती है।

कितनी कक्षा और कितने बने टॉयलेट्स?

भाजपा नेता आरपी सिंह के अनुसार, सीवीसी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दिल्ली के 194 स्कूलों में 6133 कक्षाओं का निर्माण किया जाना था, लेकिन केवल 141 स्कूलों में 4027 कक्षाओं को बनाया गया। टेंडर में केवल 160 टॉयलेट बनाने की ही अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में सरकार ने दिल्ली के 194 स्कूलों में 1214 टॉयलेट बना दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कक्षाओं की संख्या कम करके और टॉयलेट की संख्या बढ़ाकर कुल निर्मित भवनों की गिनती तो पूरी कर दी गई।

गौरतलब है कि कक्षाओं के निर्माण के अपेक्षा टॉयलेट बनाने में कम खर्च आता है। इस तरह का कार्य कर लगभग 326 करोड़ रुपये का गबन किया गया। निर्धारित मानकों के अनुसार, एक कक्षा के बनाने में लगभग 33 लाख रुपए का खर्च आता है, जबकि एक टॉयलेट के बनाने में इससे बहुत कम खर्च आता है। आरोप है कि इस तरह का बचत कर बची राशि को गबन कर लिया गया। आरोप यह भी है कि पीडब्ल्यूडी ने स्कूलों में 29 रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का दावा किया था, लेकिन जांच के समय केवल दो सिस्टम ही पाए गए।

कितनी राशि की गई थी स्वीकृत?

सीवीसी की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 989.26 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, जबकि अवार्ड वैल्यू 860.63 करोड़ रुपये थी। लेकिन इस योजना का खर्च अंतिम रूप से 1315.57 करोड़ रुपये ही आया। आरोप है कि इस बढ़ी राशि में हेरफेर करके भ्रष्टाचार किया गया। नियमों के अनुसार यदि योजना में कोई अतिरिक्त कार्य कराया जाता है तो इसके लिए नया टेंडर जारी किया जाना चाहिए था, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया।

बचाव में उतरी आम आदमी पार्टी

भाजपा के इस आरोप पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल देश का सबसे बेहतर मॉडल है। इसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। सच्चाई यह है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीद कर दिल्ली सरकार गिराने की असफल कोशिश की है। इससे उसकी छीछालेदर हुई है, अब भाजपा इस मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है।

14 घंटे की रेड के बाद भी सिसोदिया के खिलाफ नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मालेर्ना ने कहा कि सीबीआई की 14 घंटे की रेड के बाद भी सिसोदिया के खिलाफ कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है। भाजपा उन्हें फंसाने के लिए हर संभव प्रयास की लेकिन वह नाकाम रही। इसी के कारण भाजपा के लोग परेशान हैं और तरह-तरह के आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस मुद्दे को लेकर आप को घेरा जा सकें।

ये भी पढ़ें : अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस पर इस बार दिखी देश की सामूहिक ताकत : मोदी

ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube

 

Umesh Kumar Sharma

Recent Posts

Chhattisgarh News: रायपुर सेंट्रल जेल के सामने फायरिंग! पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल  के सामने फायरिंग करने  वाले…

17 mins ago

समोसे के कारण कटनी में बवाल, गर्भवती को मारी लात, जानें मामला

India News MP (इंडिया न्यूज़),Katni Crime News: MP के कटनी जिले में 2 समोसे के…

19 mins ago

US Elections 2024: सामने आया नया अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम, एलन लिक्टमैन ने कर दी भविष्यवाणी, आप भी जान रह जाएंगे हैरान

US Elections 2024: सामने आया नया अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम, एलन लिक्टमैन ने कर दी…

19 mins ago

मुस्लिम महिलाओं पर नितिन गडकरी ने कही ऐसी बात, कांप गए ‘गुंडागर्दी’ करने वाले लोग

India News (इंडिया न्यूज),Nitin Gadkari:केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान…

34 mins ago