India News (इंडिया न्यूज), Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जिनकी लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी अब भाजपा के साथ गठबंधन में है, इन्होने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाति जनगणना के लिए अपने समर्थन की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भाजपा सरकार के लैटरल एंट्री कदम का विरोध किया। विरोध करने के कुछ दिनों बाद ही चिराग पासवान ने केंद्र सरकार से एक और बड़ी मांग रख दी है | दरअसल, अब चिराग पासवान बीजेपी से बगावत कर जाति जनगणना के समर्थन में उतरे हैं।
- चिराग पासवान ने कहा….
- पासवान ने की ये मांग
बांग्लादेश में फिर मचा बवाल, जमकर चले लाठी डंडे, सड़को पर उतरे छात्र
चिराग पासवान ने कहा….
सूत्रों के मुताबिक़ रामविलास पार्टी के नेता ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि, हम हमेशा जाति जनगणना के पक्ष में है। “मेरी पार्टी (लोजपा) ने अपना रुख स्पष्ट रखा है कि वह जाति जनगणना के पक्ष में है।अपने बात रखते हुए चिराग पासवान विस्तार से बताते हुए कहते हैं कि , “इसका कारण यह है कि कई बार राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही लाभार्थियों की जाति को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं का मसौदा तैयार करती हैं। उन योजनाओं को ‘पिछड़े’ वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के विचार से तैयार किया जाता है।
यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की मदद करना चीन को पड़ा भारी, अमेरिका के एक्शन से बौखलाया ड्रैगन
पासवान ने की ये मांग
लोजपा नेता ने कहा कि जब केंद्र सरकार को जाति के हिसाब से आबादी का पता होगा, तभी वो संसाधनों और योजना लाभों का उचित वितरण कर पाएंगे।और लोग उसका सही उपयोग भी कर पाएंगे । हम हमेशा जाति जनगणना के पक्ष में है। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पासवान ने पहले सरकारी नौकरियों में पार्श्व प्रवेश नियुक्तियों के खिलाफ बात की थी और सिविल सेवाओं में ऐसी प्रणाली को “पूरी तरह से गलत” कहा था।
मुश्किलों में Sheikh Hasina! बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने कसा शिकंजा, हत्या के 4 और मामले दर्ज