India News (इंडिया न्यूज़), BJP Candidates List for Lok Sabha Polls 2024 : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम है, जो वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ 34 मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी से 51 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। वहीं लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को उम्मीवार बनाया है। अजय मिश्रा टेनी को उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। बता दें कि अजय मिश्रा का नाम विवादों में रहा है। 2021 में लखीमपुरी खीरी में कार के काफिले ने किसानों को रौंद दिया था जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी. इस मामले में टेनी के बेटे अशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी ने किसान के हत्यारे को टिकट दे दिया. बीजेपी ने नीतियों के खिलाफ जाकर काम किया है. अजय मिश्रा टेनी को पार्टी ने टिकट दे दिया.” अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”किसानों के हत्यारे किसान की बात करते हैं। किसानों के हत्यारे टेनी जो पूरी तरह अपराधी हैं। उनपर कितने मुकदमे दर्ज हैं। तड़ीपार हैं और उसको बीजेपी ने टिकट दे दिया. बीजेपी नैतिकता की बात करती है और पार्टी विद डिफरेंस की बात करती है। कहां नैतिकता बची?”
अजय राय कहा कि , ”ऐसे लोग जो किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर देते हैं ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है जिससे साबित होता है कि बीजेपी किसान विरोधी है।” हालांकि जब बीजेपी के जनाधार को लेकर सवाल किया गया तो अजय राय ने कहा, ”जनाधार रहा होगा अब जनाधार नहीं रहेगा। जिस नेता ने और उसके बेटे ने दिनदहाड़े किसानों की हत्या कर दी, क्या उसका जनाधार रहेगा। जिसने किसान की हत्या कर दी उसे न केवल लखीमपुर खीरी में बल्कि पूरे प्रदेश और देश में जनता जवाब देगी।” अजय मिश्रा टेनी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं। वह दो बार लोकसभा सांसद और यूपी की निघासन खीरी सीट से विधायक रहे हैं।
भाजपा की पहली सूची में 195 नामों को शामिल किया गया है। सूची में 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम हैं। वहीं 28 महिलाओं को मौका मिला है। BJP की पहली सूची में 47 युवा उम्मीदवार हैं जिनकी उम्र 50 साल से कम है। पहली सूची में 27 नाम अनुसूचित जाति से है वहीं 18 प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से हैं। जबकि 57 नाम अन्य पिछड़ वर्ग से है।
Also Read: मनाली के समीप नेहरू कुंड में आया स्नो एवलांच, कई गाड़िया मलबे में दबी
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…