India News(इंडिया न्यूज), Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत ने कांग्रेस का हाल बुरा कर दिया। जहाँ एक तरफ रुझानों के आते ही कांग्रेस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था अब वहीं बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया और उनकी ही जलेबी उन्ही के हाथों में थमा दी। आपको बता दें, बीजेपी लगातार तीसरी बार हैट्रिक मारते हुए राज्य में सरकार बनाने जा रही है। इन नतीजों ने सबको चौंका दिया है और सभी एग्जिट पोल को गलत साबित कर दिया है।
आपको बता दें सभी एग्जिट पोल यह दिखा रहे थे कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की प्रचंड जीत होने वाली है लेकिन खेल सारा तब पलटा जब बीजेपी ने अमित शाह का फार्मूला अपनाया। जी हाँ अमित शाह के एक फॉर्मूले ने ही हरियाणा में बीजेपी को जीत दिलवाने में मदद की है। आइए जानते हैं ऐसा कौनसा फॉर्मूला है जो बीजेपी के लिए खास बन गया ।
- शाह का फॉर्मूला अपनाते हुए बीजेपी ने रचा इतिहास
- चार राज्यों में शाह का फॉर्मूला आया काम
शाह का फॉर्मूला अपनाते हुए बीजेपी ने रचा इतिहास
दरअसल, बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से 7 महीने पहले अचानक से बड़ा फैसला लिया और सीएम मनोहर लाल खट्टर को पद से हटा दिया।बीजेपी को यह फैसला इसीलिए लीना पड़ा क्यूंकि खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने 2019 में भी चुनाव लड़ा था। तब बीजेपी को बहुमत नहीं मिला था। हालांकि, जेजेपी के समर्थन से बीजेपी सरकार बनाने में कमियाब रही थी।2019 में तो बीजेपी ने रिस्क ले लिया लेकिनअब बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही थी । इसलिए चुनाव से 7 महीने पहले खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को राज्य की कमान सौंपी गई और इनके नेतृत्व में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की।
गाजा में फोड़े की तरह कहीं से भी फूट रहे बम, इजराइल ने ऐसा क्या किया जो हर जगह फट रही है धरती!
चार राज्यों में शाह का फॉर्मूला आया काम
केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि इस समेत चार राज्यों में भी यह फॉर्मूला काम आया और बीजेपी को बड़ा फायदा दिया। अचानक चुनाव से पहले सीएम बदलना और नए चेहरे के साथ जनता के बीच उतरने का फॉर्मूला बीजेपी के लिए नया नहीं है। इससे पहले भी बीजेपी इस फॉर्मूले को कई राज्यों में अपना चुकी थी। वहां भी भारतीय जनता पार्टी कामियाब रही। हरियाणा के अलावा बीजेपी ने यही फॉर्मूला उत्तराखंड, त्रिपुरा और गुजरात में भी अपनाया और हर जगह कमल खिलाया ।